भारतीय नागरिक अब बिना वीजा के थाईलैंड घूम सकेंगे. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो 10 नवंबर 2023 से 10 मई 2024 के बीच उठा सकते हैं. थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण के निदेशक सिरिगेस-ए-नोंग ने इसकी जानकारी दी है. सिरिगेस-ए-नोंग ने दिल्ली में स्थित अपने कार्यालय में बताया कि अब भारत और ताइवान के लोग 30 दिनों तक थाईलैंड में बिना वीजा रह सकेंगे.
थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा
दरसल, थाईलैंड भारतीयों के लिए पर्यटन का प्रमुख स्थान है. इससे वहां के रेवेन्यु में भी इजाफा होता है. थाईलैंड की सरकार अपने देश में भारतीय पर्यटकों को बढ़ावा देना चाहता है, और इसीलिए उन्होंने वीजा नियमों में यह ढील दी है. इस ढील के बाद भारतीय पर्यटकों की थाईलैंड जाने को लेकर रूचि बढ़ सकती है. थाईलैंड सरकार ने फिलहाल 6 महीने तक के लिए ये वीजा छूट जारी की है. थाईलैंड की तरफ से ये छूट भारत के साथ-साथ ताइवान के यात्रियों के लिए भी दी गई है. यानी वहां के पर्यटकों के लिए भी वीजा की जरूरत खत्म कर दी गई है.
भारत चौथा सबसे बड़ा मार्केट सोर्स
इस साल मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद भारत पर्यटन के लिए थाईलैंड का चौथा सबसे बड़ा मार्केट सोर्स बनकर उभरा है. इस साल अब तक करीब 12 लाख से ज्यादा भारतीयों ने थाईलैंड की यात्रा है. भारत से लोग काम के लिए भी थाईलैंड जाते हैं. लेकिन घुमने के मामले में भी थाईलैंड भारतीयों की पसंदीदा जगह है.
30 दिनों तक बिना वीजा रह सकते हैं भारतीय
थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता चाई वाचरोन्के ने वीजा नियमों में छूट को लेकर अधिक जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘भारत और ताइवान से आने वालों को 30 दिनों तक बिना वीजा के थाईलैंड में रहने की इजाजत होगी.’ चाई वाचरोन्के ने कहा कि थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान करीब 25 अरब डॉलर का है, जिसे सरकार अब और बढाने की योजना बना रही है. इसी के तहत सरकार ने वीजा में छूट का यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 2019 में थाईलैंड ने चीनी नागरिकों के लिए यह छूट दी थी. जिसके बाद, थाईलैंड पहुंचने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई. अब थाईलैंड सरकार को उम्मीद है कि इस ढील के बाद भारत और ताइवान से भी ढेर सारे लोग थाईलैंड की यात्रा पर जाएंगे.