Richest Temple in India: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. आने वाले मौके पर भीड़ और बढ़ सकती है. इस भीड़ का फायदा उत्तर प्रदेश सरकार को होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर और पर्यटन की वजह से सरकार को 25,000 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है. भक्त भी मंदिरों में अपनी श्रद्धा के अनुसार दान करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर में अब तक ₹3200 करोड़ का दान किया जा चुका है. हालांकि राम मंदिर के अलावा ऐसे कई मंदिर हैं जहां करोड़ो का दान किया जाता है. जानिए ऐसे कुछ मंदिरों के बारे में जिनकी गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरों में की जाती है.
पद्मनाभ स्वामी मंदिर, त्रिवेंद्रम
पद्मनाभ स्वामी मंदिर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है. यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थापित है.एक रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है. मंदिर के गर्भग्रह में विराजमान भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति की कीमत 500 करोड़ रुपए है.
तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. यहां हर साल लगभग 650 करोड़ रुपए दान मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के पास नौ टन सोने का भंडार है और अलग-अलग बैंकों में फिक्स डिपॉजिट में 14,000 करोड़ रुपए जमा हैं.
साई बाबा मंदिर, शिरडी
शिरडी के साई बाबा मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में बड़ी मात्रा में धन के साथ-साथ लगभग 1,800 करोड़ रुपए जमा हैं. इस मंदिर में हर साल करीब 350 करोड़ का दान आता है.
वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू
जम्मू में स्थित वैष्णो देवी मंदिर मंदिर से हर साल 500 करोड़ रुपए की आय होती है.
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपए की इनकम होती है.
मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपए की है.
जगन्नाथ मंदिर, पुरी
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की संपत्ती के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. मीडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में 100 किलो से अधिक सोने और चांदी के सामान हैं.
सोमनाथ मंदिर, गुजरात
गुजरात का सोमनाथ मंदिर सोमनाथ मंदिर हमेशा देश के सबसे अमीर मंदिरों शामिल रहा. धन के लालच में ही महमूद गजनी ने इसे 17 बार लूटा था. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है. हालाँकि मंदिर की संपत्ति का खुलासा नहीं किया गया है, इसके आंतरिक भाग में 130 किलोग्राम सोना है और इसके शिखर पर 150 किलोग्राम सोना है. 2023 में मंदिर ट्रस्ट ने जीएमएस के तहत लगभग 6 किलो सोना जमा किया और 1700 एकड़ जमीन सहित संपत्ति रखी
सबरीमला अयप्पा मंदिर, केरल
केरल के सबरीमला अयप्पा मंदिर को यात्रा सीजन में करीब 230 करोड़ रुपए की कमाई होती है.
अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली में 100 एकड़ जमीन पर बना है. यह स्वामीनारायण का मंदिर है.मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति सोने की बनी है.
काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में हर साल 30 लाख से अधिक घरेलू और 2 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. इस मंदिर में सालाना 4 से 5 करोड़ रुपए का चढ़ावा आता है जो इसे देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक बनाता है. मंदिर के 3 गुंबदों में से 2 में सोने की परत चढ़ी हुई है.