सिर्फ मसाले ही नहीं, अब इन फूड प्रोडक्‍ट्स की भी जांच करेगा FSSAI

एफएसएसएआई फल और सब्जियों, मसालों और पाक जड़ी-बूटियों, दूध तथा मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स जैसे खाद्य पदार्थों पर निगरानी की योजना बना रहा है

FSSAI

ब्रांडेड मसालों में मानदंडों के कथित उल्लंघन की जांच शुरू करने के बाद खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) ने घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले फोर्टिफाइड चावल, डेयरी प्रोडक्‍ट्स और मसालों जैसे अन्य खाद्य पदार्थों पर निगरानी शुरू करने की योजना बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) फल और सब्जियों, मछली उत्पादों, मसालों और पाक जड़ी-बूटियों, पोषक तत्व मिलाए गए चावल, दूध तथा मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स जैसे खाद्य पदार्थों पर निगरानी की योजना बना रहा है.

सिंगापुर और हांगकांग द्वारा मसालों की गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को देखते हुए एफएसएसएआई पहले से ही देशभर से एमडीएच और एवरेस्ट सहित सभी ब्रांड के पाउडर के रूप में मसालों के नमूने ले रहा है. एक सूत्र ने 22 अप्रैल को बताया था कि मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर, एफएसएसएआई बाजार से एमडीएच और एवरेस्ट समेत सभी ब्रांड के मसालों के नमूने ले रहा है ताकि इस बात की जांच की जा सके कि वे एफएसएसएआई मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं.’’

सूत्रों ने कहा कि एफएसएसएआई निर्यातित मसालों की गुणवत्ता को नियंत्रित नहीं करता है. पिछले महीने की शुरुआत में, हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने उपभोक्ताओं से एमडीएच के मद्रास करी पाउडर (मद्रास करी के लिए मसाला मिश्रण), एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच सांभर मसाला मिश्रित मसाला पाउडर और एमडीएच करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर को न खरीदने और व्यापारियों को न बेचने के लिए कहा था. सीएफएस ने कहा था कि दो भारतीय ब्रांड के कई प्रकार के प्री-पैकेज्ड मसाला-मिश्रण उत्पादों के नमूनों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया था.

सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने भी ऐसे मसालों को वापस मंगाने का निर्देश दिया है. हांगकांग के निर्देश के बाद सिंगापुर खाद्य एजेंसी (FSA) ने भी भारत से आयातित ‘एवरेस्ट फिश करी मसाला’ को वापस मंगाने का आदेश दिया. पिछले सप्ताह एफएसएसएआई ने कहा था कि वह नेस्ले के सेरेलैक बेबी फूड का नमूना देश भर से जुटाने की प्रक्रिया में है. एक वैश्विक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने प्रोडक्‍ट में मानक से ज्‍यादा चीनी मिला रही है.

Published - May 3, 2024, 11:16 IST