पेटीएम फास्टैग यूजर्स को ट्रैवल में परेशानी से बचाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उनसे नया फास्टैग लेने की अपील की है. एनएचएआई ने उपयोगकर्ताओं को 15 मार्च से पहले किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग लेने की सलाह दी है. इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय उन्हें जुर्माने या दोहरे शुल्क से बचने में मदद मिलेगी.
एनएचएआई की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के बाद इसका फास्टैग मान्य नहीं होगा. पीपीबीएल उपयोगकर्ताओं के पास 15 मार्च, 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप करने का विकल्प नहीं होगा. इसलिए वे तय तारीख से पहले नया फास्टैग प्राप्त कर लें. हालांकि निर्धारित तारीख के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए वॉलेट में मौजूद बैलेंस राशि का उपयोग जारी रख सकते हैं.
IHMCL की वेबसाइट की मदद लेने की अपील
एनएचएआई ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने संबंधित बैंकों तक पहुंचने की सलाह दी. साथ ही कहा कि अगर उन्हें फास्टैग को लेकर कोई सवाल है या मदद चाहिए तो वे भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की वेबसाइट पर दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देख सकते हैं.
बेकार हो जाएगा पुराना फास्टैग
आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई कार्रवाई के बाद से इसकी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब पेटीएम नए फास्टैग भी जारी नहीं कर पाएगा. 29 फरवरी के बाद से पेटीएम से जुड़े फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे. ऐसे में जो यूजर्स पुराना पेटीएम फास्टैग यूज कर रहे हैं वो बेकार हो जाएंगे. लगभग 20 मिलियन से अधिक पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को नए फास्टैग खरीदने होंगे.