होटलों के लिए फीका रहा न्यू ईयर! शिमला में 40% होटल खाली

पिछले 40 साल में यह पहली बार है जब शिमला में नए साल की पूर्व संध्या पर करीब आधे होटल खाली रह गए.

होटलों के लिए फीका रहा न्यू ईयर! शिमला में 40% होटल खाली

नए साल को सेलिब्रेट करने या घूमने के लिए शिमला लोगों की खास पसंद रहा है. मैदान में छुट्टियों का सीजन हो तो शिमला में भीड़ लगना लाजमी हो जाता है. हालांकि इस बार की स्थिति एकदम अलग है. पिछले 40 साल में यह पहली बार है जब शिमला में नए साल की पूर्व संध्या पर करीब आधे होटल खाली रह गए. गोवा की हालत भी लगभग ऐसी ही रही.  इस नए साल पर फ्लाइट्स में भी बुकिंग के आंकड़े कुछ ऐसे ही रहे.

शिमला में टूरिस्ट की भीड़ नहीं

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला इस बार अपने टूरिस्ट को रिझाने में नाकाम रही. इस वीकेंड पर बर्फबारी होने की उम्मीद थी. प्रशासन ने नशे में धुत लोगों को ज्यादा परेशान न करने का निर्देश भी दिया था. इन सबके बावजूद यहां इस बार पर्यटकों की भीड़ नहीं दिखी. नए साल की पूर्व संध्या पर यहां केवल 50-60 प्रतिशत होटलों में बुकिंग हुई जबकि पिछले साल 80 फीसद बुकिंग हुई थी.

इससे ज्यादा बुकिंग कोरोना काल में

माल रोड और द रिज में भीड़ दिखी लेकिन होटलों में बुकिंग न के बराबर रही. स्थानीय लोगों को पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों के आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इससे ज्यादा भीड़ कोविड-19 के दौरान भी नए साल पर हुई थी. जबकि कोरोना काल में दो साल तक घर के भीतर नए साल मानाने के बाद अब पिछले साल से टूरिज्म को फिर से बढ़ावा मिलने लगा है.

क्यों बुक नहीं हुए शिमला के होटल

शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने कहा कि गैर पंजीकृत टूरिज्म यूनिट्स रजिस्टर्ड होटल्स की बुकिंग को प्रभावित कर रही है.कई टूरिस्ट बहुत भीड़भाड़ वाली जगह जाना पसंद नहीं करते हैं. दरअसल, शिमला की शाम बेहद लोकप्रिय है और यहां बड़ी संख्या में टूरिस्टों की भीड़ रहती है. इस बार कम बर्फ़बारी भी शिमला में लोगों के कम आने की वजह हो सकती हैं. इसके अलावा, इस बार पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति भी टूरिज्म घटने की वजह हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं भी इसके पीछे जिम्मेदार हो सकती हैं.पर्यटक अब कुल्लू में पार्वती वैली जैसी जगहों का रुख कर रहे हैं जो कम एक्सप्लोर की गई है और काफी खूबसूरत भी हैं. इन जगहों पर अब भी भीड़ कम होती है.

Published - January 1, 2024, 04:56 IST