भारत के इन शहरों में सबसे ज्‍यादा अरबपति, क्या आप भी यहां रहना चाहेंगे?

भारत और दुनिया के किन शहरों में सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं इसका खुलासा हो गया है...

Wealthiest Cities of World

Wealthiest Cities Of World: दुनिया भर के अरबपतियों के किस्से तो आप खूब सुनते होंगे. किसकी वेल्थ घटी, किसकी बढ़ी, कौन टॉप 10 में शामिल हुआ या फिर किससे लक्ष्मी रूठी! लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये अमीर लोग रहते कहां हैं? भारत और दुनिया के किन शहरों में सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं? तो लीजिए इसका खुलासा हो गया है. दुनिया की प्रमुख सर्वे एजेंसी हेनले एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) द्वारा 2024 के लिए दुनिया के वैल्दिएस्ट सिटीज़ (Wealthiest Cities) की लिस्ट जारी की है. रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 50 संपन्न शहरों की सूची जारी की गई है. भारतीयों के लिए खुशी की बात यह है कि इस टॉप 50 की लिस्ट में भारत के दो शहर दिल्ली और मुंबई भी शामिल हैं.

वेल्दिएस्‍ट सिटीज में मुंबई और दिल्‍ली का स्‍थान

लिस्ट में सपनों की नगरी मुंबई 24वें नंबर पर है. वहीं दिलवालों की दिल्ली 37वें स्थान पर है. मुंबई में कुल 29 अरबपति बसते हैं. इसके अलावा 58,800 मिलेनियर्स और 236 सेंटी मिलेनियर्स बसते हैं. यहां आप कन्फ्यूज हो तों आपको बता दें​ कि सेंटी मिलेनियर्स उन्हें कहते हैं जिनकी निवेश योग्य संपत्ति 100 मिलियन डॉलर से अधिक की होती है.

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. टाटा, अंबानी, अडानी जैसे उद्योगपतियों से लेकर शाहरूख, सलमान जैसी दिग्गज हस्तियां इस शहर में बसती हैं. ऐसे में मुंबई में अरबपतियों और करोड़पतियों की संख्या आश्चर्य पैदा नहीं करती. लेकिन दिल्ली में जिस तरह बीते 10 साल में अरबपति बढ़े हैं, उसने सभी को हैरत में डाल दिया है. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में 16 अरबपति रहते हैं. वहीं 123 सेंटी ​मिलेनियर्स और 30,700 मिलेनियर का घर दिल्ली में है.

दिल्‍ली ने अंतरराष्‍ट्रीय शहरों को भी छोड़ा पीछे

आंकड़ों के मामले में भले ही दिल्ली मुंबई से पिछड़ता दिखता हो लेकिन अरबपतियों को आ​कर्षित करने के मामले में दिल्ली सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि मॉस्को, ताइपे और वाशिंगटन डीसी जैसे शहरों को पीछे छोड़ता दिखाई दे रहा है. बीते 10 साल में यानि 2013 से 2023 के बीच दिल्ली में रईसों के बढ़ने की दर 95 प्रतिशत रही है, जबकि मंबई में रईस 82 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े हैं.

न्‍यूयॉर्क में सबसे ज्‍यादा अमीर

इस रिपोर्ट के दूसरे पह​लुओं पर भी गौर कर लेते हैं. दुनिया में अमीरों की सबसे बड़ी बसाहट के साथ न्यूयॉर्क नंबर 1 पर बना हुआ है. न्यूयॉर्क शहर की कुल संपत्ति 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है जो अधिकांश प्रमुख जी20 देशों की कुल संपत्ति से अधिक है. न्यूयॉर्क में 60 अरबपति बसते हैं. हालांकि, हर शहर का हाल एक जैसा नहीं रहा है. पिछले वर्षों की तुलना में लंदन में रईसों की संख्या में गिरावट आई है. 2024 की रिपोर्ट के अनुसार यूके की राजधानी ने पिछले दशक में अपने 10 प्रतिशत करोड़पति खो दिए.

2024 की रिपोर्ट में अमेरिका का दबदबा है. टॉप 50 में अमेरिका के 11 शहर शामिल हैं. टॉप 50 में चीन के 5 शहर शामिल हैं. लिस्ट में यूरोप के 16 और एशिया के 13 शहर टॉप 10 में शामिल हैं. एशिया के 4 शहर टोक्यो, सिंगापुर, हांगकांग और बीजिंग टॉप 10 में शामिल हैं.

दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर शहर

  • न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका
  • बे एरिया, अमेरिका
  • टोक्यो, जापान
  • सिंगापुर, सिंगापुर
  • लंदन, यूनाइटेड किंगडम
  • लॉस एंजिल्स, अमेरिका
  • पेरिस, फ्रांस
  • सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
  • हांगकांग, हांगकांग
  • बीजिंग, चीन
Published - May 9, 2024, 01:37 IST