Wyzr ब्रांड से रिलायंस इंडस्‍ट्रीज बेचेगी अपना एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन

आरआईएल का मकसद देश में मौजूद इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मार्केट में विदेशी ब्रांडों का दबदबा खत्‍म करना और मेड इन इंडिया प्रोडक्‍ट्स को बढ़ावा देना है

Wyzr ब्रांड से रिलायंस इंडस्‍ट्रीज बेचेगी अपना एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) अब अपने लोकल ब्रांड वाइजर (Wyzr) के नाम से मार्केट में एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे होम अप्‍लायंसेज बेचेगी. देश के बाजार में विदेशी ब्रांडों का दबदबा समाप्‍त करने और मेड इन इंडिया ब्रांड को बढ़ावा देने के ख्‍याल से आरआईएल ने यह कदम उठाया है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.

इकोनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन जुड़े काम के लिए बातचीत शुरू कर दी है. वाइजर ब्रांड के तहत घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स समान बनाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज और मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स से चर्चा चल रही है. इनसे कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर सामान बनवाया जाएगा.

कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर बनेगा सामान

रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने वाइजर ब्रांड नाम से एयर कूलर लॉन्च किया है. कंपनी इसका विस्तार करते हुए जल्‍द ही टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, एलईडी बल्ब जैसे प्रोडक्ट्स दूसरे मैन्युफैक्चरर्स से कॉन्ट्रैक्ट पर बनवाएगी. ब्रांड की मार्केट वैल्‍यू बनने के बाद कंपनी खुद का प्लांट लगाकर मैन्युफैक्चरिंग करेगी.

इलेक्‍ट्रॉनिक सेगमेंट में कितनी है रिलायंस की पकड़

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में रिलायंस की मौजूदगी सीमित है. कंपनी ने साल 2022 में अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Sanmina की भारतीय यूनिट में 50.1 फीसद शेयर खरीदे थे. रिलायंस ने 1670 करोड़ रुपए में टेकओवर किया था. Sanmina के पास चेन्नई में 100 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.

Published - April 24, 2024, 01:13 IST