शेयर मार्केट में सोमवार को आई भारी गिरावट ने देश के दो दिग्गज अरबपितयों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को तगड़ा झटका दिया है. इससे उनकी संपत्ति काफी गिर गई. एक ही दिन में उनके करीब 86 हजार करोड़ रुपए स्वाहा हो गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति एक ही दिन में 3.95 बिलियन डॉलर (करीब 33 हजार करोड़ रुपए) घट गई. वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भी 6.31 बिलियन डॉलर (करीब 53 हजार करोड़ रुपए) की गिरावट दर्ज की गई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के टॉप 20 अरबपितयों में से सिर्फ एक को छोड़कर बाकी 19 दिग्गजों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. बता दें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें और गौतम अडानी 12वें नंबर पर हैं. इंडेक्स के अनुसार बिजनेस में हुए नुकसान के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति 109 बिलियन डॉलर रह गई है. वहीं अडानी की संपत्ति भी घटकर104 बिलियन डॉलर रह गई है.
कितना हुआ नुकसान?
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति एक ही दिन में करीब 33 हजार करोड़ रुपए घटने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. मार्केट की गिरावट का सबसे ज्यादा असर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री को हुआ. सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्री के शेयरों में 3.40 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी, जिससे कंपनी को करीब 70 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ. वहीं मार्केट के घाटेक का असर अडानी की दौलत पर भी पड़ा. अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों जैसे- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर आदि में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.