ये सरकारी कंपनी नहीं चुका पाई लोन की EMI, कुल कर्ज है 31,944.51 करोड़

कंपनी ने बैंकों से कुल मिलाकर 5,573.52 करोड़ रुपये का लोन लिया था. घाटे में चल रही इस कंपनी पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल 7,873.52 करोड़ रुपये का लोन है

MTNL Loan Default

MTNL Loan Default

MTNL Loan Default

MTNL Loan Default: सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने बैंकों का लोन चुकाने में 422.05 करोड़ रुपये का डिफॉल्‍ट किया है. MTNL ने सोमवार को स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को दी गई सूचना में कहा है कि मूल राशि की किस्त लौटाने के मामले में कुल चूक 328.75 करोड़ रुपये है जबकि ब्याज के मद में 93.3 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया जा सका है.

एमटीएनएल की तरफ से दी गई जानकारी अनुसार, उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) से लिये गये 155.76 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 140.37 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया से 40.33 करोड़ रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक से लिये गये 40.01 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 41.54 करोड़ रुपये और यूको बैंक (UCO Bank) से 4.04 करोड़ रुपये के भुगतान में डिफॉल्‍ट किया है.

एमटीएनएल ने इन बैंकों से कुल मिलाकर 5,573.52 करोड़ रुपये का लोन लिया था. घाटे में चल रही एमटीएनएल पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल 7,873.52 करोड़ रुपये का लोन है. कंपनी के ऊपर कुल कर्ज 31,944.51 करोड़ रुपये है.

एमटीएनएल ने चालू वित्त वर्ष में सरकारी गारंटी वाले बॉन्ड के मामले में ब्याज भुगतान के लिए सरकार से 1,151.65 करोड़ रुपये की मांग की है. सरकार ने बजट में एमटीएनएल बॉन्ड की मूल राशि के भुगतान के लिए 3,668.97 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है.

Published - August 6, 2024, 12:25 IST