2023 में बिकीं सवा 2 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां, लेकिन कार बिक्री रही कम

लाइट कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री करीब 5 फीसद बढ़कर 9.78 लाख दर्ज की गई है.

2023 में बिकीं सवा 2 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां, लेकिन कार बिक्री रही कम

गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से साल 2023 शानदार रहा है. ऑटो कंपनियों के संगठन SIAM के मुताबिक 2023 के दौरान देश की सभी ऑटो कंपनियों ने 2.28 करोड़ से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है और 2022 के मुकाबले 20 लाख से ज्यादा गाड़ियों की सेल हुई है. 2022 के दौरान करीब 2.08 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी. SIAM के मुताबिक 2023 के दौरान पैसेंजर कारों को छोड़ हर सेगमेंट में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है.

2023 के दौरान पैसेंजर कारों की बिक्री में करीब 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, जनवरी से दिसंबर 2023 के दौरान करीब 16.02 लाख पैसेंजर कारों की बिक्री हुई है, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 17.37 लाख गाड़ियों की सेल हुई है. हालांकि युटिलिटी गाड़ियों और वैन की बिक्री बढ़ने की वजह से 2023 के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की कुल सेल का आंकड़ा 41 लाख को भी पार कर गया है. 2022 के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की कुल बिक्री का आंकड़ा 37.92 लाख था.

2023 के दौरान मीडियम और हैवी कमर्शियल गाड़ियों, जिनमें सभी तरह की बस और ट्रक आते हैं, की बिक्री करीब 13 फीसद बढ़कर 3.8 लाख गाड़ियां रही है. इसी तरह लाइट कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री करीब 5 फीसद बढ़कर 9.78 लाख दर्ज की गई है.

2023 के दौरान थ्री और टू-व्हीलर सेगमेंट में भी बिक्री बढ़ी है. थ्री व्हीलर्स की बिक्री करीब 63 फीसद बढ़कर 6.81 लाख दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान करीब 1.76 करोड़ टू-व्हीलर्स भी बिके हैं जबकि 2022 में 1.57 करोड़ टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी. सबसे सस्ते समझे जाने वाले टू-व्हीलर्स मोपेड की सेल मे भी करीब 6 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. 2023 के दौरान 4.66 लाख मोपेड बिके हैं.

Published - January 14, 2024, 01:23 IST