मोबाइल यूजर्स 5G का खूब कर रहे इस्‍तेमाल, कंजंप्‍शन 4जी से 3.6 गुना ज्‍यादा

नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट (Mobile Broadband Index Report) में इसकी जानकारी दी गई है.

मोबाइल यूजर्स 5G का खूब कर रहे इस्‍तेमाल, कंजंप्‍शन 4जी से 3.6 गुना ज्‍यादा

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

Mobile Broadband Index Report: भारत के लोग मोबाइल डाटा का इस्‍तेमाल करने में सबसे आगे हैं. बात करें 4जी और 5जी यूजर्स के डाटा कंजंप्‍शन की तो आपको यकीन नहीं होगा कि 5जी यूजर्स 4जी इस्‍तेमाल करने वालों के मुकाबले 3.6 गुना ज्‍यादा डाटा की खपत करते हैं. नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट (Nokia Mobile Broadband Index Report) में इस बात का खुलासा हुआ है.

5जी डिवाइस का प्रचलन बढ़ा

इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5जी डिवाइस का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. देश की 79.6 करोड़ स्मार्टफोन में से करीब 17 फीसद यानी लगभग 13.4 मिलियन 5जी डिवाइस है. मासिक डेटा ट्रैफिक यूजर्स के हिसाब से 2023 में साल-दर-साल 24 फीसद की तेजी से बढ़ा है. प्रति यूजर मासिक डेटा ट्रैफिक 24.1 गीगाबाइट है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग 5जी टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रहे हैं. भारत के लोग इंटरनेट का जबरदस्त यूज करते हैं. यही वजह है कि मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां तेजी से 5जी डिवाइस बना रही हैं.सभी दूरसंचार सर्किलों में 5जी ट्रैफिक में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

भारत में 5जी डेटा की खपत 4जी से ज्यादा

मेट्रो सिटी में सबसे ज्यादा 5जी मोबाइल उपयोग किया जा रहा है. डेटा ट्रैफिक में इसकी हिस्सेदारी लगभग 20 फीसद है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 5जी उपकरण को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए किफायती उपकरणों और फोन की उपलब्धता को बढ़ानी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5जी डेटा की खपत 4जी की तुलना में चार गुना ज्यादा है. 5जी का लॉन्च डेटा उपयोग में तेजी से बढ़ोतरी के लिए ही किया गया है.

भारत के लोगों में इंटरनेट खपत सबसे ज्यादा 

नोकिया इंडिया के विपणन और कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा, ‘यह रिपोर्ट दिखाता है कि भारत के लोगों में में डेटा खपत की भूख बहुत अधिक है. भारत में डेटा खपत साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 17.4 एक्साबाइट प्रति माह हो गई है. यह दुनिया में सबसे अधिक डेटा खपत के आंकड़ों में शामिल है. औसतन, एक ग्राहक प्रति माह 24 जीबी डेटा की खपत कर रहा है.’

Published - March 20, 2024, 08:08 IST