सड़क दुर्घटना की आशंका होगी कम, ये खास डिवाइस देगा टक्‍कर की चेतावनी

MOIS ऐसी प्रणाली जो वाहन चालक को पास में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की उपस्थिति की जानकारी देगा

सड़क दुर्घटना की आशंका होगी कम, ये खास डिवाइस देगा टक्‍कर की चेतावनी

सड़क पर पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से गाड़ी की टक्कर की आशंका को कम करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ‘मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (MOIS) लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत चार पहिया वाहनों, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कुछ श्रेणियों में मैन्‍युफैचरिंग के समय ही यह सिस्‍टम लगाने को कहा है. इससे टक्‍कर की समय रहते चेतावनी मिलेगी. मंत्रालय ने इस संबंध में वाहन उद्योगों के लिए कुछ मानक तय किए हैं, जिसे सार्वजनिक राय के बाद अमल में लाया जाएगा.

मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम एक ऐसी प्रणाली जो वाहन चालक को पास में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की उपस्थिति का पता लगाने और सूचित करने की सुविधा देती है. अगर जरूरी हो तो मैन्‍यूफैचर की रणनीति के आधार पर संभावित टक्कर के बारे में चालक को चेतावनी देती है.

सड़क मंत्रालय का प्रस्ताव इसलिए जरूरी है क्योंकि साल 2022 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 12 प्रतिशत बढ़कर 4.6 लाख से अधिक हो गई है. इसमें हर घंटे 19 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2024 तक देश में दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों की संख्या को आधा करने का लक्ष्य रखा है.

Published - November 11, 2023, 04:12 IST