इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के लिए बुरी खबर है. ट्विटर की तरह अब इन प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. मेटा ने हाल ही में यूरोपीय संघ में यूजर्स को मोबाइल पर फेसबुक या इंस्टाग्राम के विज्ञापन-फ्री वर्जन के लिए प्रति माह चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है.
मेटा ने यूरोपीय संघ में यूजर्स को फेसबुक या इंस्टाग्राम के विज्ञापन-फ्री वर्जन को यूज करने के लिए 13 यूरो यानी लगभग 1,130 रुपए के प्रति माह चार्ज करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं जो लोग वेब में फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाते हैं उन्हें10 यूरो यानी लगभग 870 रुपए का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं यूजर्स को प्रत्येक अतिरिक्त अकाउंट के लिए 6 यूरो (लगभग 520 रुपए) का भुगतान करना होगा. मेटा ने नियामक को उनकी जानकारी के आधार पर पर्सनलाइज विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए इसके बजाय मासिक भुगतान करने की पेशकश की है.
कंपनी ने पिछले महीने बेल्जियम और आयरलैंड में अधिकारियों के साथ चर्चा में कहा था कि सब्सक्रिप्शन नो एड प्लान (SNA) यूरोपीय यूजर्स को पेश किया जाएगा. हालांकि, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों के यूजर्स को भविष्य में विज्ञापन-फ्री प्लान तक पहुंच मिलने की संभावना नहीं है. टा ने रेगुलेटर्स को बताया कि वह आने वाले महीनों में यूरोपीय यूजर्स के लिए एड्स फ्री सब्सक्रिप्शन (एसएनए) योजना शुरू करने की योजना बना रहा है जिससे यूजर्स के पास फेसबुक और इंस्टाग्राम को पर्सनलाइज्ड एड्स के साथ या फिर बिना एड्स के साथ चुनने का विकल्प होगा. मेटा के इस प्लान को लाने की वजह EU है. उसने मेटा को यूजर्स को बिना उनके कंसेंट के Ads से टारगेट न करने की सलाह दी है. यदि कंपनी ऐसा करती है तो EU मेटा पर कड़ा एक्शन ले सकती है. इसी से बचने के लिए मेटा नया प्लान बना रही है.