इतनी कारें तो कभी नहीं बिकीं, टूट गए सारे रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स की अक्टूबर में कुल घरेलू बिक्री 5.89 फीसद बढ़कर 82,954 इकाई रही

इतनी कारें तो कभी नहीं बिकीं, टूट गए सारे रिकॉर्ड

भले ही दुनिया में मंदी का डर रहा है लेकिन भारत में इसका असर गाड़ियों की बिक्री पर नहीं दिख रहा है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 फीसद बढ़कर 1,99,217 इकाई पर पहुंच गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. वहीं देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.89 फीसद बढ़कर 82,954 इकाई रही

मारुति सुजुकी इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,77,266 इकाई रही, जो उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी. इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 फीसद अधिक रही है. अक्टूबर, 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री बढ़कर 1,68,047 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,40,337 इकाई रही थी.

घट गई मिनी कारों की सेल
हालांकि इसी अवधि में मिनी कारों की बिक्री में गिरावट आई है. अक्टूबर 2023 में एस-प्रेसो की बिक्री घटकर 14,568 इकाई रह गई. एक साल पहले इस खंड में कंपनी की बिक्री 24,936 इकाई रही थी. वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कार जैसे बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर में कंपनी की बिक्री 73,685 इकाई से बढ़कर 80,662 इकाई हो गई.

सबसे ज्यादा बिक्री कंपनी नें SUV सेगमेंट में दर्ज की है. यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 91 फीसद बढ़कर 59,147 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 30,971 इकाई थी. इस खंड में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल आते हैं.

टाटा मोटर्स
वहीं टाटा मोटर्स की अक्टूबर में कुल घरेलू बिक्री 5.89 फीसद बढ़कर 82,954 इकाई रही. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 80,825 इकाई रही, जो अक्टूबर 2022 में 76,537 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में यात्री वाहन (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) खंड में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर सात फीसद बढ़कर 48,337 इकाई रही. अक्टूबर 2022 में यह 45,217 इकाई थी.

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) अक्टूबर में सालाना आधार पर 28 फीसद बढ़कर 5,465 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 4,277 इकाई रही.

हुंदै मोटर इंडिया की सेल्स
हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में बिक्री 18 फीसद बढ़कर 68,728 इकाई हो गई है. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 58,006 इकाई रहा. हुंदै मोटर इंडिया अक्टूबर में घरेलू बिक्री 15 फीसद बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 48,001 इकाई थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV डिमांड में
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसद बढ़कर 80,679 इकाई रही. एक महीने में यह सर्वाधिक बिक्री है. कंपनी की यात्री वाहन बिक्री अक्टूबर 2022 में 61,114 इकाई रही थी.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और वाणिज्यिक वाहनों दोनों का मासिक बिक्री प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. यूटिलिटी वाहन की सप्लाई सालाना आधार पर 36 फीसद बढ़कर 43,708 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,226 इकाई थी.

बजाज ऑटो की कार सेल्स
बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसद बढ़कर 4,71,188 इकाई रही. बजाज ऑटो लिमिटेड ने बताया कि अक्टूबर में डीलर को भेजी गई इकाइयों की संख्या 36 फीसद बढ़कर 3,29,618 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 2,42,917 इकाई थी. कंपनी के अनुसार यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री है. एमजी मोटर की बिक्री अक्टूबर में 17 फीसद बढ़कर 5,108 इकाई. कंपनी ने कहा कि उसके सभी मॉडल पर ‘ऑफर’ होने के चलते बिक्री उत्साहजनक रही.

Published - November 1, 2023, 06:49 IST