नए साल में नया वाहन खरीदना होगा महंगा, मारुति ने की दाम बढ़ाने की घोषणा

मारुति सुजुकी इंडिया और ऑडी इंडिया ने परिचालन लागत बढ़ने के बाद जनवरी 2024 से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

maruti suzuki

Maruti Suzuki and Audi India to hike prices in Jan

Maruti Suzuki and Audi India to hike prices in Jan

सोमवार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और लक्‍जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. मारुति और ऑडी दोनों ने कच्‍चे माल की कीमत और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल एक जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की बात कही है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि विभिन्‍न जिंसों के दाम बढ़ने और समग्र महंगाई की वजह से उसने जनवरी 2024 से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है. मारुति एंट्री लेवल की छोटी कार अल्‍टो से लेकर मल्‍टी-यूटीलिटी वाहन इनविक्‍टो की बिक्री करती है. इनकी कीमत 3.54 लाख रुपए से लेकर 28.42 लाख (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) रुपए के बीच है. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि होगी.

कंपनी ने कहा कि उसने बढ़ी हुई लागत को बहुत हद कि खुद वहन करने की कोशिश की है लेकिन अब मजबूरी में उसे बढ़ी हुई लागत का कुछ बोझ ग्राहकों के ऊपर डालना पड़ रहा है. यह मूल्‍यवृद्धि सभी मॉडल्‍स के लिए अलग-अलग होगी.

ऑडी वाहन होंगे 2 फीसदी महंगे
जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो फीसद तक बढ़ाने की घोषणा की है. ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति-श्रृंखला-संबंधित कच्चे माल की बढ़ती मांग और परिचालन लागत के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार किया है. उन्होंने कहा कि मूल्य सुधार का मकसद ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्य वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों पर जितना हो सके कम से कम पड़े. ऑडी इंडिया भारत में क्यू3 एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स कार आरएसक्यू8 तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपए से लेकर 2.22 करोड़ रुपए के बीच है.

टाटा मोटर्स पहले ही बढ़ा चुकी है दाम
टाटा मोटर्स अक्‍टूबर में अपने कमर्शियल वाहनों के दाम में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुकी है. अब जल्‍द ही कंपनी यात्री वाहनों के दाम में भी बढ़ोतरी करेगी. मारुति और टाटा के बाद अन्‍य ऑटो कंपनियां भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा जल्‍द कर सकती हैं.

Published - November 27, 2023, 02:23 IST