दिवाली के महीने में मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, महिंद्रा और टोयोटा की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 फीसद बढ़कर 1,64,439 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई थी. घरेलू स्तर पर मारुति के यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 1,34,158 इकाई रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 इकाई थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 18,251 इकाइयां की तुलना में घटकर 9,959 इकाई रही. इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री नवंबर 2023 में 64,679 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 72,844 इकाई थी.
मारुति ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 49,016 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 32,563 इकाई थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज़ की बिक्री पिछले महीने सिर्फ 278 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 1,554 इकाई थी। वैन ईको की बिक्री 10,226 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने 7,183 इकाई थी.
हुंडई की बिक्री तीन फीसद बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन फीसद बढ़कर 65,801 इकाई रही. दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल नवंबर में 64,003 इकाई थी. हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन फीसद बढ़कर 49,451 रही, जो एक साल पहले 48,002 इकाई थी. नवंबर में निर्यात बढ़कर 16,350 इकाई हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 16,001 इकाई था.
महिंद्रा की कुल थोक बिक्री में 21 फीसद की बढ़ोतरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की नवंबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसद बढ़कर 70,576 इकाई रही. कंपनी ने नवंबर 2022 में 58,303 इकाइयों की आपूर्ति की थी. एमएंडएम के अनुसार मोटर वाहन निर्माता ने पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की 39,981 इकाइयों की आपूर्ति की, यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना से 32 फीसद अधिक है, जब कंपनी ने 30,238 इकाइयों की आपूर्ति की थी. हालांकि, नवंबर में निर्यात 42 फीसद घटकर 1,816 इकाई रह गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 3,122 इकाई था.
टोयोटा की नवंबर में बिक्री में भी इजाफा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 फीसद बढ़कर 17,818 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16,924 इकाई रही. वहीं 894 इकाइयों का निर्यात किया गया. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अनुसार इस वर्ष 2023 (जनवरी-नवंबर) तक उसकी संचयी बिक्री 40 फीसद बढ़कर 2,10,497 इकाई रही, जो 2022 की समान अवधि में 1,49,995 इकाई थी.
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 1.73 फीसद घटी
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल वैश्विक बिक्री 1.73 फीसद की गिरावट के साथ 74,172 इकाई रही. कंपनी की नवंबर 2022 में कुल वैश्विक बिक्री 75,478 इकाई रही थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 72,647 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 73,467 इकाई से एक फीसद कम है. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 46,143 इकाई रही. यह एक साल पहले इसी महीने में 46,425 इकाई थी. घरेलू बाजार में ईवी सहित पीवी की बिक्री पिछले महीने 46,068 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 46,037 इकाई थी. टाटा मोटर्स के अनुसार, नवंबर 2023 में उसकी वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की कुल बिक्री चार फीसद घटकर 28,029 इकाई रही, जो पिछले साल के समान महीने में 29,053 इकाई थी.