मार्क जुकरबर्ग ने एआई चैटबॉट का नया वर्जन Meta AI किया लॉन्‍च, ये हैं खूबियां

ये सबसे बड़े लैग्‍वेज मॉडल Llama 3 से संचालित होगा. यह नया वर्जन फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर पर उपलब्‍ध होगा

मार्क जुकरबर्ग ने एआई चैटबॉट का नया वर्जन Meta AI किया लॉन्‍च, ये हैं खूबियां

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने डिजिटल जगत में क्रांति ला दी है. हर रोज इसमें आ रहे नए अपडेट्स ने लोगों का काम आसान बना दिया है. इसी पहल के तहत मेटा के चीफ एग्‍जिक्‍यूटिव मार्क जुकरबर्ग एआई का अपडेटेड वर्जन लेकर आए हैं. उन्‍होंने 18 अप्रैल को चैटबॉट Meta AI के नए वर्जन को लॉन्‍च किया. ये पहले से कई ज्‍यादा बेहतर है. ये सबसे बड़े लैग्‍वेज मॉडल Llama 3 से संचालित होगा. यह नया वर्जन फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर पर उपलब्‍ध होगा.

Meta AI को पेश करते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि इस नए मॉडल के साथ मेटा एआई अब सबसे बुद्धिमान एआई बन जाएगा जिसे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं. कंपनी भविष्य में इसे क्वेस्ट हेडसेट तक विस्तारित करने की भी योजना बना रही है. मेटा एआई संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, घाना, जमैका, मलावी, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा, ज़ाम्बिया और ज़िम्बाब्वे सहित एक दर्जन से अधिक देशों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर जैसे ऐप के सर्च बार पर उपलब्ध होगा. यूजर्स इन प्‍लेटफॉर्मों से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स नए मेटा एआई वेबसाइट के जरिए भी चैटबॉट तक पहुंच सकते हैं.

मेटा का सबसे बड़ा बाजार है भारत

एक अरब से ज्‍यादा यूजर्स बेस के मामले में मेटा का सबसे बड़ा बाजार भारत है. ऐसे में कंपनी लगातार यहां अपनी नजर बनाए हुए है. मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वे भारत में अपने यूजर्स परीक्षणों से सीखते रहते हैं. कंपनी अपने कई एआई प्रोडक्‍टों और सुविधाओं के साथ अलग-अलग चरणों में सार्वजनिक रूप से परीक्षण करते हैं. मेटा ने पहली बार मेटा एआई को सितंबर 2023 में सोशल नेटवर्किंग दिग्गज के जेनरेटिव एआई के हिस्से के रूप में पेश किया था.

क्‍या है इसकी खासियत?

यूजर्स सीधे चैटबॉट के साथ बातचीत कर सकते हैं. यह Google और बिंग की ओर से संचालित वास्तविक समय की जानकारी सहित कई प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम है. यह कोई भी इमेज जनरेट कर सकता है इसके अलावा किसी भी प्रश्‍नों की लंबी रेंज को ट्रांसलेट कर सकता है. यह एआई प्रूफरीडिंग, एडिटिंग जैसे कार्यों को करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा ये लेसन को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद भी कर सकता है. ये अपने मन से कहानियां या कविताएं बना सकता है. लोग मेटा एआई के इमेजिन फीचर का उपयोग करके रियल टाइम इमेज बना सकते हैं.

Published - April 19, 2024, 09:53 IST