एलन मस्‍क को पछाड़ जुकरबर्ग बनें दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्‍स

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में जुकरबर्ग अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति में 58.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है

एलन मस्‍क को पछाड़ जुकरबर्ग बनें दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्‍स

दुनिया के अमीर शख्‍सों की लिस्‍ट में तीसरे पायदान पर काबिज टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मात दे दी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में जुकरबर्ग अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति में 58.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं मस्‍क चौथे पायदान पर खिसक गए हैं. मस्क की संपत्ति इस साल 48.4 अरब डॉलर कम हो गई है.

नवंबर, 2020 के बाद यह पहली बार है जब जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंचे हैं, पहले उनकी संपत्ति 105.6 बिलियन डॉलर थी और मस्क की संपत्ति 102.1 बिलियन डॉलर थी, लेकिन हाल ही मेे रॉयटर्स की रिपोर्ट के बाद मस्‍क की रैंकिंग गिर गई. उनकी अब कुल संपत्ति 180.6 अरब डॉलर है जबकि जुकरबर्ग की संपत्ति 186.9 अरब डॉलर है.

मेटा में हुई ग्रोथ

मजबूत तिमाही आय और कंपनी की एआई पहल के कारण मेटा में 49% की वृद्धि हुई है. यह S&P 500 पर पांचवां सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला है. मेटा प्लेटफॉर्म इंक शुक्रवार को एक नए रिकॉर्ड सहित नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. लगातार नई टेक्‍नोलॉजी को पेश कर जुकरबर्ग इस कॉम्‍प्‍टीशन में आगे बने हुए हैं.

टेस्‍ला को हुआ नुकसान

एलन मस्क मार्च की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में पहले स्थान पर थे, रॉयटर्स की रिपोर्ट के बाद चौथे स्थान पर गिर गए. टेस्ला इंक ने कम महंगी कार की योजना रद्द कर दी, जिससे शेयर कम हो गए. हालांकि उन्‍होंने इस रिपोर्ट का खंड किया. इसके बाद सप्ताह की शुरुआत में खबर आई कि मार्च के माध्यम से तीन महीनों में टेस्ला की वाहन डिलीवरी में गिरावट आई, जो कि कोविड महामारी के शुरुआती दिनों के बाद साल-दर-साल पहली गिरावट थी. इस साल टेस्ला के शेयरों में 34 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे यह एसएंडपी 500 इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बन गया है. ईवी मांग में वैश्विक मंदी, चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और जर्मनी में उत्पादन समस्याओं से यह प्रभावित हुआ है

Published - April 6, 2024, 11:19 IST