Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई थार, 5 डोर समेत मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

नई थार तमाम बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इस बार इसमें 5 डोर की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने थार रॉक्स की बेस पेट्रोल मैनुअल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रखी है.

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई थार, 5 डोर समेत मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

mahindra thar roxx

mahindra thar roxx

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने आखिर लंबे इंतजार के बाद अपनी नई थार लॉन्‍च कर दी है. जिसका नाम महिंद्रा थार रॉक्स रखा गया है. इसे स्‍वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पेश किया गया है. नई थार तमाम बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इस बार जहां इसमें 5 डोर यानी दरवाजों की सुविधा मिलेगी, तो वहीं इसका एक्‍सटीरियर भी काफी आकर्षक है. कंपनी ने थार रॉक्स की बेस पेट्रोल मैनुअल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रखी है, जबकि इसके बेस डीजल मैनुअल की कीमत 13.99 लाख से शुरू होगी. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

क्‍या हैं इसके फीचर्स?

दमदार इंजन के मिलेंगे दो विकल्‍प

थार रॉक्स में दो दमदार इंजन के विकल्प दिए गए हैं. इसमें पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 148bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर एमहॉक डीज़ल इंजन है, जो 158bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा, ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच विकल्प चुनने की भी सुविधा मिलती है.

सुरक्षा के हैं पुख्‍ता इंतजाम

महिंद्रा थार रॉक्स में सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है. इसके लिए गाड़ी में लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है. साथ ही चारों डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, TCS, TPMS और ESP की सुविधा दी गई है. थार को अमूमन ऑफ रोडिंग के लिहाज से बेहतर माना जाता है. इसे तकनीकी तौर पर बेहतर बनाने के लिए इसमें महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) दिया गया है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी दिया गया है.

कैसा है नई थार का एक्‍सटीरियर?

थार के नए मॉडल को काफी प्रैक्टिकल बनाया गया है. अभी तक इसमें महज तीन-दरवाजें होते थे, जिसके चलते पीछे बैठने वालों को चढ़ने-उतरने में दिक्‍कत होती थी, लेकिन अब कंपनी ने नई थार में दो और दरवाजे जोड़े हैं. जिससे दूसरी सीट वालों को आराम मिलेगी. इसके अलावा थार रॉक्स में नया ग्रिल, सी-आकार का एलईडी डीआरएल्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, गोल फ़ॉग लाइट्स, ड्युअल-टोन अलॉय वील्स, और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल्स दिए गए हैं. वहीं पीछे की ओर, एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर वील भी दिए हुए हैं.

अंदर क्‍या मिलेंगे फीचर्स?

महिंद्रा थार रॉक्‍स के अंदर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, वायरलेस एप्‍पल कारप्ले, एंड्रॉइड के लिए ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनारॉमिक सनरूफ़, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, और ड्युअल-टोन अपहोल्स्ट्री जैसे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे.

Published - August 15, 2024, 10:39 IST