महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन नहीं है सुरक्षित, ANCAP ने दी शून्य रेटिंग

स्कॉर्पियो-एन मॉडल को ग्लोबल NCAP ने जुलाई, 2022 में प्रदान की थी फाइव स्टार रेटिंग.

scorpio N

घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा के लोकप्रिय एसयूवी मॉडल स्कॉर्पियो-एन को वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी एएनसीएपी (ANCAP) ने शून्य रेटिंग दी है. इस पर कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा मानकों के अनुरूप स्‍कॉर्पियो-एन में जरूरी बदलाव करने की प्रतिबद्धता जताई है. इससे पहले महिंद्रा की स्‍कॉर्पियो-एन को ग्लोबल एनसीएपी की दुर्घटना जांच में वयस्कों के लिए फाइव स्टार रेटिंग और बच्चों के लिए थ्री स्टार रेटिंग मिली थी.

ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने एक बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को जांच में मिली सुरक्षा रेटिंग इसके सभी संस्करणों पर लागू होती है. बयान के मुताबिक, स्कॉर्पियो मॉडल में ड्राइवर निगरानी प्रणाली, गति सीमा के बारे में बताने वाली प्रणाली और बच्चों की मौजूदगी पता करने वाली प्रणाली उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसके अलावा ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्‍टम और लेन सपोर्ट सिस्‍टम न होने का भी जिक्र किया गया है.

एएनसीएपी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में उपलब्ध वाहनों की सुरक्षा रेटिंग तय करने वाली स्वतंत्र इकाई है. महिंद्रा स्कॉर्पियो को ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल, 2023 में पेश किया गया था, जबकि इसे न्यूजीलैंड में अगस्त के महीने में उतारा गया था. किसी भी वाहन को ड्राइवर और सवारियों के लिहाज से सुरक्षित आंकने के लिए उनकी रेटिंग की जाती है. इसमें अधिकतम फाइव स्टार रेटिंग दी जाती है जबकि शून्य रेटिंग वाले वाहनों को सबसे असुरक्षित माना जाता है.

इस बीच, एएनसीएपी की सुरक्षा जांच में शून्य रेटिंग मिलने पर महिंद्रा ने कहा कि वह सुरक्षित और विश्वसनीय एसयूवी मॉडल्‍स की आपूर्ति करने को लेकर प्रतिबद्ध है. महिंद्रा ने कहा कि एएनसीएपी की विशिष्ट सुरक्षा जरूरतों के लिहाज से कुछ खास सुरक्षा खूबियों की मांग की गई है. हम सुरक्षा के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध हैं और ऑस्ट्रेलिया में लागू इन विशिष्ट सुरक्षा प्रावधानों पर खरा उतरने की दिशा में काम कर रहे हैं.

कंपनी के मुताबिक, स्कॉर्पियो-एन मॉडल भारत में ऐसा पहला बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी है, जो ग्लोबल एनसीएपी के जुलाई, 2022 से लागू नए दुर्घटना परीक्षण मानकों पर खरा उतरते हुए फाइव स्टार रेटिंग पाने में सफल रहा है.

Published - December 15, 2023, 12:23 IST