पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के युवाओं को नए साल का शानदार तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब राज्य सहकारी बैंक में नए भर्ती हुए 520 क्लर्कों-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि नौजवानों का सरकारी नौकरियों का सफऱ आगे भी जारी रहेगा. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 18 जनवरी को 590 और नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
राजधानी चंडीगढ़ में टैगोर थियेटर में नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद नौजवानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह उनकी सरकार का पहला समारोह नहीं है. राज्य सरकार अब तक ऐसे कई समारोह करके 40,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बाँट चुकी है. राज्य सरकार पंजाब को एक बार फिर ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है।
युवाओं के लिए बढ़ रहे हैं नौकरी के अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ पिछले 75 सालों में नौजवान सरकारी नौकरी के लिए एक अवसरों को तरसते थे, अब उनको एक साल में तीन-तीन नौकरियाँ भी मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी भी राज्य की भलाई या इसकी तरक्की की परवाह नहीं की, परन्तु मौजूदा सरकार इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. राज्य के युवाओं की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी पैदायशी उद्यमी होते हैं और इनमें नेतृत्व करने के गुण होते हैं. इसी कारण दुनिया भर में पंजाबियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है.
युवाओं को सीएम की सलाह
मुख्यमंत्री ने नौजवानों को अपनी उपलब्धि पर घमंड न करने की अपील करते हुए कहा कि उनको और अधिक सफलता हासिल करने के लिए विनम्र रहने के साथ-साथ सख़्त मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आत्म- विश्वास और सकारात्मक सोच हरेक शख्सियत के मूल गुण होते हैं, परन्तु इसको लेकर अहंकार नहीं करना चाहिए. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह गुण ही सभी क्षेत्र में सफलता के पैमाने होते हैं और इनको सही मायनों में लागू किया जाना चाहिए.
राज्य में नई शिक्षा और औद्योगिक क्रांति
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अस्पतालों और स्कूलों में मुकम्मल तौर पर बदलाव देखने को मिल रहा है और आम आदमी की भलाई के लिए नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. इसके अलावा पंजाब में बड़ी औद्योगिक क्रांति देखने को मिल रही है. पिछले 18 महीनों के दौरान टाटा स्टील और अन्य बड़ी कंपनियों ने राज्य में निवेश करने के लिए सहमति व्यक्त की है.
राज्य में आया 55000 करोड़ का निवेश
भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान पंजाब में अब तक 55,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है. जिससे नौजवानों के लिए रोजग़ार के 2.95 लाख अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में और अधिक निवेश होगा.
निजी पावर प्लांट खरीदकर रचा इतिहास
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ने एक निजी कंपनी जी.वी.के. पावर के स्वामित्व वाले गोइन्दवाल पावर प्लांट 1080 करोड़ रुपए की लागत के साथ खरीद कर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि अब पहली बार उल्टा रुझान शुरू हुआ है कि सरकार ने कोई प्राईवेट पावर प्लांट खरीदा है, जबकि पहले राज्य सरकारें सरकारी जायदादें पसंदीदा व्यक्तियों को ‘कौड़ी’ के भाव बेचती थी.