अंतरिम बजट से पहले झटका, महंगा हुआ LPG सिलेंडर

तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए का इजाफा किया है

अंतरिम बजट से पहले झटका, महंगा हुआ LPG सिलेंडर

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं, लेकिन इसके ऐलान से पहले ही लोगों को झटका लग गया है. दरअसल तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए का इजाफा किया है. ऐसे में अब दिल्‍ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर1769.50 रुपए में मिलेगा. वहीं मुंबई में यह 1723.50 रुपए, कोलकाता में 1887.00 रुपए और चेन्नई में 1937.00 रुपए पहुंच गई है. बढ़ी हुई कीमत गुरुवार से लागू हो गई है.

इससे पहले एक जनवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 1.5 रुपए की कटौती की गई थी. चूंकि इस सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई व रेस्‍त्रां करते हैं इसलिए इसकी कीमत बढ़ने से बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है. हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बता दें भारत की सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों को रिवाइज करती हैं.

Published - February 1, 2024, 10:54 IST