ब्यूटी और पर्सनल केयर कारोबार से जुड़ी लॉरियल इंडिया की बिक्री बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 5,000 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है, जो पिछले पांच साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
कारोबार आसूचना मंच टॉफलर ने लॉरियल इंडिया के वित्तीय आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 4,993.61 करोड़ रुपए थी.
यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 3,738.69 करोड़ रुपए और 2020-21 में 2,858.37 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया था.
महामारी से पहले वित्त वर्ष 2019-20 में लॉरियल इंडिया ने 3,461.41 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2018-19 में 3,274.44 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
टॉफलर के मुताबिक, इस कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 16.8 फीसद बढ़कर 488.3 करोड़ रुपए हो गया और इसकी परिचालन आय 33.23 फीसद बढ़कर 4,952.5 करोड़ रुपए हो गई.
समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 34 फीसद बढ़कर 4,309.18 करोड़ रुपए हो गया. लॉरियल इंडिया 1994 से ही भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. वह लॉरियल एस.ए. के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में भारत में 13 ब्रांड की बिक्री करती है.