Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार कार्यों में किए जाने वाले खर्चों को लेकर भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने रेट लिस्ट तय की है. इसमें करीब 200 चीजों को शामिल किया गया है. जिसके तहत राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिभागियों और कर्मचारियों को 10 रुपए में समोसा, चाय से लेकर 15 रुपए में कॉफी और कोल्ड ड्रिंक दी जा सकती है. वहीं 100 रुपए में वेज थाली और 180 रुपए में नॉन वेज थाली पर खर्च कर सकेंगे. इसी तरह प्रचार में इस्तेमाल होने वाले वाहनों से लेकर अन्य जरूरी चीजों के भी दाम तय किए गए हैं. चुनाव प्रचार में होने वाले ये सभी खर्चें पार्टी के चुनाव राशि में जोड़ी जाएगी.
एक लोकसभा सीट पर एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है. इस राशि में अन्य वस्तुओं जैसे माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर, एम्पलीफायर, वाहन, बैनर, कुर्सियाँ, सोफा सेट, लाइट, पंखे, कालीन, फूल के बर्तन, माला, तंबू, पानी, जनरेटर सेट, कुर्सियाँ और ड्रोन कैमरे आदि को शामिल किया गया है. जिला निर्वाचन प्रशासन ने नाश्ते, स्नैक्स और शाकाहारी और मांसाहारी थालियों के लिए दरों की एक अलग सूची भी जारी की है. इसके अनुसार पानी की बोतलों और बिस्कुटों की कीमतें MRP पर आधारित होगी. इसके अलावा कचौरी 15 रुपए, सैंडविच 25 रुपए और जलेबी 90 रुपए प्रति किलो पर मिलेगी. चुनाव विभाग ने 200 वस्तुओं की एक सूची बनाने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श किया, जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग से खाद्य दरें और संबंधित विभागों से अन्य दरें शामिल की गई है.
विभाग से लेनी होगी परमिशन
प्रत्याशियों को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने से पहले निर्वाचन विभाग से परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा विभाग घटनाओं को रिकॉर्ड करने और खर्चों का विश्लेषण करने के लिए टीमें भेजता है, जिससे यह तय किया जा सके कि उम्मीदवार खर्च सीमा को फॉलो कर रहे हैं या नहीं.
वाहनों का भी किराया हुआ तय
प्रचार में इस्तेमाल होेने वाले वाहनों की दरें भी तय की गई है. बाइक किराए पर लेने पर रोजाना 300 रुपए का खर्च आएगा, जबकि ई-रिक्शा का किराया 600 रुपए होगा. वहीं होंडा सिटी और टाटा सफारी जैसी एसयूवी का किराया 3,000 रुपए प्रति दिन तय किया गया है. जबकि टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों का किराया 3,000 रुपए होगा. इसके अलावा पजेरो की कीमत 3,200 रुपए प्रति दिन होगी.
विज्ञापन पर जानें कितना खर्च कर सकेंगे
चुनाव विभाग ने विज्ञापनों की कीमत तय करते हुए बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मल्टीप्लेक्स में डिजिटल विज्ञापन की कीमत 463 रुपये प्रति सेकेंड होगी.।समाचार पत्रों और दैनिक समाचार पत्रों में प्रिंट विज्ञापनों के लिए 50 से 290 रुपए प्रति वर्ग सेंटीमीटर कीमत तय की गई है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे को किराए पर लेने की लागत प्रत्येक 15 मिनट के उपयोग के लिए 16,000 रुपए है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।