देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम और लोगो का दुरुपयोग किया जा रहा है. कुछ जालसाज कंपनी के ब्रांड और वरिष्ठ अधिकारियों की फोटो का गलत इस्तेमाल कर ग्राहकों को धोखा दे रहे हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही फर्जी विज्ञापनों और प्लेटफॉर्मों से सतर्क रहने के लिए एलआईसी ने जनता को आगाह किया है.
एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों और जनता से ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहने को कहा है. इसके लिए विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है. जिसमें लिखा, “यह हमारे ध्यान में आया है कि कुछ व्यक्ति या संस्थाएं हमारे वरिष्ठ अधिकारियों/पूर्व अधिकारियों की छवि, हमारे ब्रांड लोगो और हमारे ब्रांड नाम का दुरुपयोग करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धोखाधड़ीपूर्ण विज्ञापनों को प्रसारित कर रहे हैं.” एलआईसी ने लोगों से ऐसे धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों के यूआरएल लिंक की विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया खातों पर रिपोर्ट करने की अपील की है.
PUBLIC CAUTION NOTICE#LIC pic.twitter.com/TRKH1I3bfQ
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) April 24, 2024
एलआईसी करेगा कार्रवाई
एलआईसी ने लोगों को गुमराह करने वाले जालसाजों के खिलाफ चेतावनी भी जारी की है. कंपनी ने कहा कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे, जो बिना कंपनी के ब्रांड का उपयोग करके धोखाधड़ी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. एलआईसी ने पॉलिसीधारकों से अपील भी की है कि वे ऐसे भ्रामक विज्ञापन प्रथाओं से गुमराह न हो.