LIC ने लॉन्‍च किए दो खास क्रेडिट कार्ड, फ्री इंश्‍योरेंस के साथ मिलेंगे ये लाभ

इन कार्डों पर 5 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा समेत कई अन्‍य फायदे मिलेंगे

LIC ने लॉन्‍च किए दो खास क्रेडिट कार्ड, फ्री इंश्‍योरेंस के साथ मिलेंगे ये लाभ

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, LIC कार्ड्स और मास्टरकार्ड ने मिलकर दो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. जिनका नाम एलआईसी क्लासिक और एलआईसी सेलेक्ट है. इन कार्डों पर 5 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा समेत कई अन्‍य फायदे मिलेंगे. खास बात यह है कि इन क्रेडिट कार्डों को अप्लाई करने के लिए एलआईसी पॉलिसी होना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर किसी के पास पॉलिसी है, तो उन्‍हें इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करने पर रिवॉर्ड मिलेंगे.

एलआईसी क्लासिक की खासियत

इस कार्ड को लेने पर इसमें कोई वार्षिक शुल्क नहीं होगा. इसमें ब्याज दरें 0.75% प्रति माह या 9% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं, जो 3.5% प्रति माह या 42% प्रति वर्ष तक जा सकता है. इस कार्ड से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एटीएम पर 48 दिनों तक ब्याज मुक्त नकद निकासी की भी सुविधा उपलब्ध होगी. ईएमआई के लिए आपको प्रति लेनदेन 199 रुपए का शुल्क देना होगा. लेट फीस की बात करें तो इसमें कुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 1,250 रुपए तक) देना होगा. वहीं सभी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क 3.5% होगा.

इसमें कार्ड बनने के 30 दिनों के भीतर पहले 5,000 रुपए खर्च करने पर आपको 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे. इसके अलावा फ्लाइट बुक करने पर कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें कई प्रमुख ब्रांड की फ्री मेंबरशिप भी मिलेगी. एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर कम से कम एक लेनदेन करने पर 2,00,000 रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर मिलेगा. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लाउंज तक में निशुल्‍क रुकने की सुविधा मिलेगी.

एलआईसी सेलेक्‍ट कार्ड के फायदे

एलआईसी सेलेक्‍ट क्रेडिट कार्ड पर कोई ज्वाइनिंग और एनुअल फीस नहीं देनी होगी. कार्ड की ब्याज दरें 0.75 फीसदी प्रति माह या 9 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होंगी, जो 3.5 फीसदी प्रति माह या 42 फीसदी प्रति वर्ष तक जा सकती हैं. डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एटीएम से कैश विड्रॉल पर 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं देना होगा. ट्रैवल पर डॉमेस्टिक उड़ानों की बुकिंग पर 500 रुपए की छूट मिलेगी. इसके अलावा आपको एलआईसी इंश्योरेंस प्रीमियम खर्च पर रिवॉर्ड भी मिलेंगे. किराने का सामान, यूटिलिटी, रेलवे, शिक्षा और सरकारी भुगतान जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी प्‍वाइंट्स मिलेंगे. इंश्‍योरेंस की बात करें तो इसमें 5,00,000 रुपए का पर्सनल एक्सिडेंटल कवर और 50,000 रुपए का लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर शामिल है. इस‍के साथ ही चेक-इन बैगेज के खोने या देरी होने, पासपोर्ट और अन्य डॉक्युमेंट्स के खोने और उड़ान में देरी पर 4,000 रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसमें 1 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना कवर भी शामिल है.

Published - December 15, 2023, 05:03 IST