LIC को मिली HDFC बैंक में हिस्‍सेदारी बढ़ाने की मंजूरी

दिसंबर 2023 तक LIC के पास एचडीएफसी बैंक की 5.19 फीसद हिस्सेदारी थी

LIC को मिली HDFC बैंक में हिस्‍सेदारी बढ़ाने की मंजूरी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है. आरबीआई ने एलआईसी को एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त 4.8 फीसद हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दे दी है. ऐसे में 24 जनवरी, 2025 तक इसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 9.99 फीसद हो जाएगी. दिसंबर 2023 तक एलआईसी के पास एचडीएफसी बैंक की 5.19 फीसद हिस्सेदारी थी.

एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों को एक अधिसूचना में कहा कि एलआईसी को 25 जनवरी, 2025 तक बैंक में 9.99 फीसद तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है. हालांकि भारतीय जीवन बीमा निगम को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी समय उसकी कुल हिस्सेदारी बैंक की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.99 फीसद से ज्यादा नहीं हो. बता दें गुरुवार को बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.4 फीसद गिरकर 1,435.3 पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स 0.51 फीसद गिर गया.

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए थे. तिमाही नतीजे में बैंक का मुनाफा 33.5 फीसदी बढ़कर करीब 16,372 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. वहीं पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में बैंक का मुनाफा 12,259 करोड़ रुपए था. बैंक की कुल कमाई की बात करें तो ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ से बढ़कर 81,720 करोड़ रुपए हो गई है.

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से एचडीएफसी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी और बैंक के शेयर पिछले हफ्ते 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए थे. तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की एकल आधार पर कुल आय 81,720 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 51,208 करोड़ रुपये था.

Published - January 26, 2024, 01:14 IST