Layoff: मॉर्गन स्टेनली में बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, 13 फीसद बैंक कर्मचारी होंगे बाहर

जापान को छोड़ कर बाकी सभी जगहों पर लगभग 400 बैंकर्स में से 13 फीसद इससे प्रभावित होंगे.

Layoff: मॉर्गन स्टेनली में बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, 13 फीसद बैंक कर्मचारी होंगे बाहर

Morgan Stanley Layoff: मॉर्गन स्टेनली एशिया- पैसिफिक क्षेत्र (Asia-Pacific region) से लगभग 50 निवेश-बैंकिंग नौकरियों में कटौती शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत करीब 80 फीसद कटौती हांगकांग और चीन में की जाएगी. जापान को छोड़ कर बाकी सभी जगहों पर लगभग 400 बैंकर्स में से 13 फीसद इससे प्रभावित होंगे.

40 से ज्यादा लोगों की जॉब जाने की आशंका
नाम न उजागर करने के आधार पर इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में बैंक के इस फैसले से हांगकांग और चीन के अधिकार क्षेत्र वाले एरिया में 40 से ज्यादा लोगों की नौकरियां जाने की आशंका है. हालांकि इस कटौती का साइज और समय अभी निश्चित नहीं है. हालांकि न्यूयॉर्क स्थित बैंक के एक मीडिया सलाहकार ने इस पर कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया.

बताया जा रहा है कि चीन इस क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार है और मॉर्गन स्टेनली की तरफ से नौकरी में की जाने वाली कटौती साल की सबसे बड़ी कटौती होगी. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन लंबे समय से रियल एस्टेट संकट जैसे कई समस्याओं से जूझ रही है.

एशिया के राजस्व में कटौती
मॉर्गन स्टेनली ने मंगलवार को बताया कि पहली तिमाही में एशिया से शुद्ध राजस्व एक साल पहले की तुलना में 12 फीसद की गिरावट के साथ 1.74 बिलियन डॉलर पर आ गया, जबकि इसके वैश्विक नतीजे पूर्वानुमानों से बेहतर रहे हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल छंटनी में देरी की. दरअसल, कंपनी ने छंटनी में इसलिए देरी की क्योंकि कंपनी को लगता था कि पहले की अपेक्षा कम बोनस को देखते हुए बैंकर्स खुद ही नौकरी छोड़ देंगे. लेकिन चीन से राजस्व में भारी गिरावट देखते हुए अब कंपनी ने छंटनी की योजना बना ली है.

बैंक कर्मचारियों में लगातार कटौती
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय फाइनेंसियल कंपनियां बढ़ती महंगाई और घटते लाभ को देखते हुए अब अपने खर्चे कम करने में लगी हुई हैं. इस बीच अमेरिका-चीन के बिगड़ते संबंधों के बीच कंपनी एशिया में निवेश कम करने के लिए बैंक कर्मचारियों में कटौती कर रही हैं.

चीनी कंपनियों का गिरा शेयर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और हांगकांग में चीनी कंपनियों की स्टॉक बिक्री पहली तिमाही में गिरकर दो दशक के निचले स्तर 1.7 बिलियन डॉलर पर आ गई, जो पिछले साल की समान अवधि में लगभग 30 फीसद थी.

कई बैंकों ने की नौकरी में की कटौती
एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी ने इस हफ्ते एक दर्जन से ज्यादा बैंकरों की कटौती की . इसके अलावा, यूबीएस ग्रुप एजी और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प ने भी इस साल की शुरुआत में नौकरियों में कटौती की थी. गोल्डमैन सैक्स ग्रुप , सिटीग्रुप . और जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी ने एशिया में पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में नौकरियों में कटौती की है.

Published - April 17, 2024, 01:18 IST