हीरों का नाम सुनते ही सभी की आंखों में चमक आ जाती है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि हीरों की कीमतें घटकर आधी रह गई हैं तो हो सकता है आप भी तुरंत डायमंड ज्वेलरी खरीदने पहुंच जाएं, लेकिन बता दें कि ये गिरावट असली यानी नैचुरल डायमंड की कीमतों में नहीं बल्कि लैब ग्रोन डायमंड की कीमतों में आई है. जानकारों के मुताबिक मांग से ज्यादा उत्पादन होने से लैब ग्रोन डायमंड की कीमतें काफी कम हो गई है. इंटरनेशनल मार्केट में भारतीय लैब ग्रोन डायमंड की कीमतें 45 प्रतिशत तक गिर चुकी हैं, इससे कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है. मांग घटने से भारत का एक्सपोर्ट भी अप्रैल में 18 प्रतिशत तक गिरा है.
क्या होते हैं लैब ग्रोन डायमंड?
यह असली हीरों जैसे ही दिखाई देते हैं. इनकी कैरेट वैल्यू असली डायमंड जैसी होती है, लेकिन इन्हें खदानों से नहीं निकाला जाता. बल्कि ये हीरे लैबोरेटरी में तैयार किए जाते हैं. ये 2 से 3 महीनों में ही तैयार कर लिया जाता है. जबकि नेचुरल हीरों को तैयार होने में काफी वक्त लगता है. गुजरात का सूरत शहर लैब ग्रोन डायमंड का हब है, जबकि चीन ऐसे हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक है.
भारतीय लैब ग्रोन डायमंड की घटी मांग
चीन सहित दुनिया के कई देशों में लैब ग्रोन डायमंड का उत्पादन हो रहा है. वैश्विक बाजारों में अधिक उत्पादन के कारण वित्त वर्ष 2024 में भारतीय लैब ग्रोन डायमंड की कीमतों में 45% की गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2024 में ऐसे हीरों का ग्लोबल प्रोडक्शन 40 मिलियन कैरेट था, जो FY23 के मुकाबले 33% ज्यादा है. वहीं बीते साल भारत से निर्यात होने वाले इन हीरों में गिरावट देखी गई, यह गिरकर 83.77 मिलियन डॉलर हो गया है. हालांकि लैब ग्रोन डायमंड को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. सोने की बढ़ती कीमतों के चलते लोग इन हीरों को ज्यादा खरीद रहे हैं.
कारोबारियों को क्यों भाया सस्ता हीरा?
रूस की अलरोसा खदानों से निकलने वाले हीरों पर G7 देशों ने प्रतिबंध लगा दिए हैं. जी7 में शामिल यूरोपियन यूनियन के ये देश भारतीय हीरों के बड़े खरीदार थे. मगर कच्चे माल को लेकर आ रही दिक्कतों के कारण चलते बहुत से हीरा कारोबारी लैब ग्रोन डायमंड के कारोबार में उतरे हैं. चूंकि ये हीरे सस्ते हैं और उन्हें मुनाफा भी अच्छा मिल रहा था ऐसे में नए कारोबारियों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है.
कितनी है हीरों की कीमत?
अच्छी गुणवत्ता वाले एक कैरेट प्राकृतिक हीरे की कीमत करीब 4-4.5 लाख रुपए होती है. वहीं समान गुणवत्ता वाले लैब ग्रोन डायमंड की कीमत महज 35,000 रुपए है. इसके अलावा खनन किए गए हीरे दुर्लभ होते जा रहे हैं जिसके चलते प्राकृतिक हीरे की कीमतें लगातार ज्यादा बनी हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।