इस राज्‍य ने बढ़ाया महंगाई भत्‍ता, होली से पहले बढ़ गई सैलरी

नई बढ़ोतरी से राज्य सरकार को सालाना 1792.71 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

इस राज्‍य ने बढ़ाया महंगाई भत्‍ता, होली से पहले बढ़ गई सैलरी

होली से पहले कर्नाटक सरकार के कर्मचारियों को बढ़ी हुई महंगाई भत्‍ते का सौगात मुख्‍यमंत्री कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “हमने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 38.75 फीसद से बढ़ाकर 42.5 फीसद करने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले सेंट्रल गवर्नमेंट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ता 46 फीसद से बढ़कर 50 फीसदी करने का ऐलान किया गया था.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नई बढ़ोतरी से राज्य सरकार को सालाना 1792.71 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. हालांकि उन्होंने इसे कर्मचारियों के प्रति सरकार का समर्पण बताया है. यह दूसरी बार है जब सिद्धारमैया सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 35 फीसदी से संशोधित कर 38.75 फीसदी कर दिया था. सरकार ने तब यूजीसी/एआईसीटीई/आईसीएआर स्केल पर लेक्चरर और न्यायिक अधिकारियों (केंद्रीय वेतनमान) के महंगाई भत्ते में चार फीसद की बढ़ोतरी की भी घोषणा की थी.

पिछली बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान, राज्य सरकार के कर्मचारियों ने अपने पे स्केल में वृद्धि की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि महामारी के दिनों से बढ़ोतरी नहीं दी गई थी.

उन्होंने फिर से विरोध के तौर पर एक दिन के लिए सभी काम काज को भी रोक दिया था. पिछले साल मार्च में, कर्मचारी संघों से विरोध मिलने के बाद, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने मूल वेतन में 17 फीसद तक की अंतरिम बढ़ोतरी की पेशकश की थी. इसके बाद उसने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) पर वापस लौटने का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने की भी घोषणा की.

Published - March 12, 2024, 08:20 IST