जियोसिनेमा ने घटाए सब्‍सक्रिप्‍शन रेट, रोजाना 1 रुपये से भी कम होंगे खर्च

इतनी कम कीमत का प्लान लॉन्च करने से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ गया है.

जियोसिनेमा ने घटाए सब्‍सक्रिप्‍शन रेट, रोजाना 1 रुपये से भी कम होंगे खर्च

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

अब आप रोजाना 1 रुपये से भी कम खर्च कर जियोसिनेमा का सब्‍सक्रिप्शन ले सकते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने 29 रुपये प्रति महीने का प्लान लॉन्च किया है. इतनी कम कीमत का प्लान लॉन्च करने से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ गया है.

JioCinema ने एक बयान में कहा कि बिना विज्ञापनों के स्ट्रीमिंग सेवा का फायदा उठाने के लिए 29 रुपए प्रति माह का एक प्लान लॉन्च किया जा रहा है. इस प्लान को सिर्फ एक डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम करने के लिए “फैमिली” प्लान भी लॉन्च किया गया है जिसके लिए 89 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा.

पहले 99 रुपये था रेट

जियोसिनेमा ने पहले एक साथ चार डिवाइसों पर स्ट्रीमिंग के लिए अपनी प्रीमियम पेशकश की कीमत 99 रुपये प्रति माह या 999 रुपये प्रति वर्ष रखी थी. हालांकि इस प्लान में विज्ञापन शामिल थे. रिलायंस अपनी मीडिया इकाई Viacom18 के माध्यम से कई टीवी चैनल और एक JioCinema स्ट्रीमिंग ऐप चलाता है और भारत के 28 बिलियन डॉलर के मीडिया और मनोरंजन बाजार पर उसकी अच्छी खासी पकड़ है.

मैच देखने के लिए नहीं करना होगा भुगतान

मौजूदा JioCinema प्रीमियम यूजर्स को फैमिली प्लान के सभी अतिरिक्त लाभ का फायदा उठाने के लिए किसी भी कीमत का भुगतान नहीं करना होगा. JioCinema आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को मुफ्त में दिखाने के लिए लोकप्रिय हो गया है. इसमें कहा गया है कि नई कीमत केवल प्रीमियम कंटेट के लिए है. जबकि मैच और कई अन्य शो फ्री में स्ट्रीम होते रहेंगे. भारत के शीर्ष समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज को चलाने वाले मुकेश अंबानी की प्रतिष्ठा मूल्य-संवेदनशील भारतीय बाजार में सस्ते ऑफर के साथ प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने की है.

Published - April 25, 2024, 01:50 IST