अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को दिवाली त्योहार की खुशियों को डबल करने के लिए डिजाइन किया गया है. जियो के नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को स्वीगी वन लाइट का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. इस नए रिचार्ज के साथ जियो प्रीपेड ग्राहक निर्बाध कनेक्टिविटी के साथ-साथ फूड, ग्रॉसरी और अन्य कैटेगरी में स्वीगी की ऑन-डिमांड फ्री डिलीवरी का उपयोग करते हुए अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं.
जियो-स्विगी प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता अवधि 84 दिन की है. इस प्लान की कीमत 866 रुपए है. प्लान में ग्राहकों को स्वीगी वन लाइन का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिलेगा, जिससे ग्राहकों को 600 रुपए मूल्य के लाभ मिलेंगे.
स्वीगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ जियो प्रीपेड ग्राहक 149 रुपए और इससे अधिक के फूड ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा इंस्टामार्ट पर 199 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर ग्राहकों को 10 फ्री होम डिलीवरी का लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं फूड और इंस्टामार्ट ऑर्डर्स पर जियो ग्राहकों को कोई सर्ज चार्ज भी नहीं देना होगा.
रेगुलर ऑफर्स के अलावा जियो प्रीपेड ग्राहक 20 हजार से ज्यादा फूड डिलीवरी रेस्टॉरेंट्स पर 30 फीसदी तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. 60 रुपए से अधिक चार्ज वाले जीनी डिलीवरी पर भी ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.
फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत जियो-स्वीगी बंडल प्लान को रीचार्ज करने वाले ग्राहकों को उनके माईजियो एकाउंट में 50 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, यह पहली बार है जब स्वीगी सब्सक्रिप्शन को टेलीकॉम प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.
प्लान की कीमत | लाभ | वैधता अवधि |
866 रुपए | – 3 माह का स्वीगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन
– जियो वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा – प्रतिदिन 2 GB डाटा – अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस – जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन |
84 दिन |