Jio लाया ये खास प्‍लान, अब नेटफ्लिक्स, अमेजन समेत फ्री में मिलेंगे ये 15 OTT

जियो का ये एक पोस्‍टपेड प्‍लान है. यह JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा

Jio लाया ये खास प्‍लान, अब नेटफ्लिक्स, अमेजन समेत फ्री में मिलेंगे ये 15 OTT

स्‍ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो ने एक जबरदस्‍त प्‍लान पेश किया है, जिसमें आप फ्री में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम समेत दूसरे 15 OTT  प्‍लेटफॉर्म का एक्‍सेस पा सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड वाला अनलिमिडेट डेटा भी मिलेगा. जिससे आप बिना किसी परेशानी के मूवी, मैच या दूसरे प्रोग्राम का मजा ले सकेंगे. जियो का ये एक पोस्‍टपेड प्‍लान है. जिसकी कीमत 888 रुपए प्रति महीना है. यह JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा.

ओटीटी प्लेटफार्मों की मिलेगी विस्तृत रेंज

जियो के इस प्‍लान की सबसे खासियत यह है कि इसमें एक रिचार्ज पर 15 अलग-अलग ओटीटी ऐप्स का एक्‍सेस मिलेगा, जिसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक प्लान), अमेज़ॅन प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. इन ऐप्‍स को देखने के लिए अलग-अलग रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी. इससे यूजर्स को वैरायटी मिलेगी. वे अपनी पसंद की फिल्मों और टीवी शो से लेकर सीरीज आदि आराम से देख सकेंगे.

नए प्‍लान में अपग्रेड कराने की सुविधा

जियो के मुताबिक अगर मौजूदा यूजर्स प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं और वे पोस्‍टपेड प्‍लान में स्विच करना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. वे 888 रुपए वाले प्लान का रिचार्ज कराके अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. यूजर्स आसानी से नए पोस्टपेड प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं. हालांकि इस प्लान में उन्‍हें वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.

किक्रेट लवर्स के लिए खास सुविधा

क्रिकेट लवर्स को लुभाने के लिए Jio ने एक खास प्‍लान बनाया है. कंपनी ने इस योजना के साथ Jio IPL धन धना धन ऑफर को भी शामिल किया है. इसमें सब्सक्राइबर्स को अपने Jio ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए 50 दिनों का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर मिल सकता है. यह प्‍लान टी20 क्रिकेट सीज़न को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है. यह ऑफर 31 मई 2024 तक वैलिड होगा.

Published - May 11, 2024, 10:00 IST