Jio-BP खोलेगी 250 नए पेट्रोल पंप, मिलेगी EV चार्जिंग की भी सुविधा

वर्तमान में Jio-BP के पास 1700 पेट्रोल पंप हैं, जो बाद में बढ़कर कुल 1950 हो जाएंगे

Jio-BP खोलेगी 250 नए पेट्रोल पंप, मिलेगी EV चार्जिंग की भी सुविधा

रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश तेल प्रमुख बीपी जल्‍द ही कंपनी का विस्‍तार करने वाले हैं. दोनों मिलकर Jio-BP ज्‍वाइंट वेंचर के तहत इस साल 250 नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना बना रहे हैं. शुरुआती दौर में वे पहले 200 रिटेल पंपों पर ध्‍यान देंगे, जो 2024 के अंत तक इसे 250 कर देंगे. वर्तमान में Jio-BP के पास 1700 पेट्रोल पंप हैं, जो बाद में बढ़ा कुल 1950 हो जाएंगे.

EV के लिए चार्जिंग पॉइंट बढ़ाने की योजना

Jio-BP के सीईओ हरीश मेहता ने कहा कि कंपनी हम बहुत सारे फ्यूल स्टेशन जोड़ रही है. अकेले सीबीजी में 200 स्टेशन जोड़े जाएंगे. उन्‍होंने यह भी कहा कि खुदरा बिक्री वाला सीबीजी 95% शुद्ध होगा. जियो-बीपी अपने ईवी चार्जिंग पॉइंट को भी दोगुना करेंगी. मेहता ने कहा कि कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है. उनके पास 4200 चार्जिंग पॉइंट हैं और इस साल के अंत तक इसे 7500 से 8000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट तक ले जाया जाएगा. कंपनी की ये भी योजना है कि करीब 70 फीसद ईवी ग्रीन एनर्जी से चार्ज हो.

जैविक कचरे से बनेगा बायोगैस

जियो-बीपी के ज्‍वाइंट वेंचर के तहत खोले गए रिटेल पर कंप्रेस्‍ड बायो-गैस (CBG) और बायो-सीएनजी (B-CNG) की खुदरा बिक्री का पायलट प्रोजेक्‍ट शुरू करने के एक साल बाद कंपनी योजना का विस्तार कर रही है. कंपनी बायोगैस और ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रही है. कंप्रेस्‍ड बायोगैस या सीबीजी बायोमास स्रोतों से उत्पादित एक ग्रीन फ्यूल है.इसमें कंप्रेस्‍ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के समान गुण हैं और इसका उपयोग ऑटोमोटिव, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोग के लिए किया जा सकता है. आरआईएल कृषि अवशेषों और जैविक कचरे का उपयोग करके उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बायोगैस सुविधाएं स्थापित कर रहा है. ये सुविधाएं रिलायंस जियो बीपी की ओर से संचालित बायोगैस डिस्पेंसिंग स्टेशनों के नेटवर्क से जुड़ी होंगी. पिछले सितंबर में आरआईएल की वार्षिक आम बैठक में, कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अगले पांच वर्षों में 100 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने और पूरे भारत में 25 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी.

Published - February 9, 2024, 05:36 IST