महंगे हो सकते हैं जियो, एयरटेल के 5G प्‍लान

राजस्व में बढ़ोतरी के लिए दोनों कंपनियां 4G की तुलना में 5G सेवाओं के लिए कम से कम 5 से 10 फीसद ज्यादा शुल्क वसूल सकती हैं

महंगे हो सकते हैं जियो, एयरटेल के 5G प्‍लान

रिलायंस जियो और एयरटेल के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियां दूसरी छमाही से प्रीमियम कस्टमर्स के लिए 5G सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी करने के साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान को बंद कर सकती हैं. जानकारों का कहना है कि राजस्व में बढ़ोतरी के लिए दोनों कंपनियां 4G की तुलना में 5G सेवाओं के लिए कम से कम 5 से 10 फीसद ज्यादा शुल्क वसूल सकती हैं.

वहीं उद्योग से जुड़े जानकारों के मुताबिक दोनों कंपनियों का टैरिफ में बढ़ोतरी करने का मकसद 5जी में हो रहे भारी भरकम निवेश और हाई कस्‍टमर एक्विजिशन कॉस्‍ट के बीच अपने ROCE में सुधार करना है. उनका कहना है कि यही वजह है कि 2024 की सितंबर तिमाही में मोबाइल टैरिफ में कम से कम 20 फीसद की बढ़ोतरी की जा सकती है. एयरटेल और जियो एक साल से ग्राहकों को 4जी सर्विस की कीमत पर 5जी सेवाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं. वे ग्राहकों को इस ऑफर से लुभा रहे हैं, लेकिन अब कंपनियां इसमें बदलाव करने का प्‍लान बना रही हैं. दरअसल दोनों कंपनियां पूरे देश में अपनी 5जी सर्विस शुरू करने और मोनेटाइजेशन पर ध्‍यान दे रही हैं.

5जी प्‍लान लॉन्‍च के साथ मिलेगा ज्‍यादा डेटा

जेफरीज के रिचर्स नोट के मुताबिक जियो और एयरटेल देशभर में 5जी कवरेज के पूरा होते ही अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर बंद कर सकते हैं. साथ ही दूसरी छमाही में नया 5जी प्‍लान ला सकते हैं. ये कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए 5जी प्‍लान में 30 से 40 फीसद तक ज्‍यादा डेटा ऑफर कर सकते हैं. इससे यूजर्स की संख्‍या में इजाफा होने की उम्‍मीद है.

Published - January 13, 2024, 11:27 IST