भारत में पहली बार बनेगी जगुआर रेंज रोवर, कीमतों में आएगी भारी कमी

स्थानीय उत्पादन से जगुआर के दोनों मॉडलों की कीमतों में 18-22% की कमी आने की उम्मीद है

भारत में पहली बार बनेगी जगुआर रेंज रोवर, कीमतों में आएगी भारी कमी

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर पहली बार यूके को छोड़ भारत में अपनी लग्‍जरी कारों का निर्माण करेगी. इसके लिए कंपनी ने पूरा प्‍लान तैयार कर लिया है. लैंड रोवर अपने पॉपुलर मॉडल रेंज रोवर और इसके स्‍पोर्ट मॉडल का निर्माण यहां शुरू करेगी. एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रसिद्ध ब्रिटिश ब्रांड का लक्ष्य भारत में व्यापक ग्राहक आधार को आकर्षित करना है. इसके लिए कंपनी दोनों मॉडलों की कीमत भी कम रखेगी. ऐसे में लोगों के पास सस्‍ते में लग्‍जरी गाडि़यां खरीदने का मौका होगा.

अभी तक दोनों मॉडल यूके में जगुआर लैंड रोवर के सोलिहुल प्लांट में तैयार किए जाते थे और भारत सहित दुनिया भर के लगभग 121 बाजारों में निर्यात किए जाते थे. मगर अब जल्‍द ही भारत में इसकी एंट्री होगी. जानकारों के मुताबिक स्थानीय उत्पादन से दोनों मॉडलों की कीमतों में 18-22% की कमी आने की उम्मीद है. टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड शामिल हुआ था. इतने वर्षों बाद रेंज रोवर का निर्माण यहीं भारत में किया जाएगा ऐसे में यह एक शानदार एहसास है.

बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान

चंद्रशेखरन ने देश में कंपनी की भविष्य की बिक्री वृद्धि पर भी भरोसा जताया और कहा कि गाडि़यों की सेल्‍स बढ़ेगी. आगे का सफर शानदार होगा. इसी बीच जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि भारत में ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए दोनों मॉडलों की पहुंच बढ़ाने के लिए स्थानीय उत्पादन एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी के इतिहास में पहली बार, रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में किया जाएगा. लगभग 54 वर्षों से इनका निर्माण यूके में ही किया जा रहा है.

Published - May 24, 2024, 03:58 IST