गर्मियों की छुट्टी में घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया नया पैकेज

थर्ड एसी चुनने वाले सिंगल पैसेंजर को 24,100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.

गर्मियों की छुट्टी में घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया नया पैकेज

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC 5 दिन और 6 रातों के लिए MATA VAISHNO DEVI के दर्शन करा रहा है. इस पैकेज की कीमत 7,700 रुपए से शुरू 24,100 रुपए तक है. हर बुधवार को इस टूर पैकेज की शुरुआत होती है. 3 रातों के लिए आपको कटरा के Hotel Jai Maa Inn या उसके समान किसी होटल में ठहराया जाएगा.

कहां से होगी शुरुआत

इस टूर की शुरुआत जामनगर से होगी और राजकोट, अहमदाबाद, छायापुरी (वडोदरा), रतलाम, कोटा रेलवे स्टेशन से बोर्डिंग होगी. व्यक्ति अपनी पसंद के हिसाब से थर्ड एसी और स्लीपर में कन्फर्म सीट ले सकता है. इस आधार पर आपका किराया तय होगा.

थर्ड एसी

थर्ड एसी चुनने वाले सिंगल पैसेंजर को 24,100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. दो व्यक्तियों टूर बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति 15,200 और तीन व्यक्ति की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 13,400 रुपए का चार्ज देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 11,700 रुपए का शुल्क वसूला जा रहा है. वहीं बिना बेड के बच्चों के टिकट के लिए 11,350 रुपए का भुगतान करना होगा. थर्ड एसी में अधिकतम पैसेंजर की संख्या 6 होगी.

स्लीपर ट्रेन

स्लीपर ट्रेन में सीट बुक कराने वाले सिंगल पैसेंजर को 20,500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. दो व्यक्तियों टूर बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति 11,600 और तीन व्यक्ति की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 9,800 रुपए का चार्ज देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 8,100 रुपए का शुल्क वसूला जा रहा है. वहीं बिना बेड के बच्चों के टिकट के लिए 7,700 रुपए का भुगतान करना होगा. स्लीपर में अधिकतम पैसेंजर की संख्या 7 होगी.

अन्य सुविधाएं

पैकेज में आपको तीनों टाइम का खाना मिलेगा. एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए एसी व्हीकल का इस्तेमाल किया जाएगा. पैकेज में ट्रावल इंश्योरेंस शामिल होगा.

क्या नहीं है शामिल

  • ट्रेन की टिकट में बढ़ोतरी
  • सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी
  • ट्रेन का खाना
  • सभी तरह की एंट्री टिकट
  • रूम सर्विस

अधिक जानकारी के लिए आप www.irctctourism.com/ लिंक पर जा सकते हैं.

Published - May 23, 2024, 05:50 IST