सोशल मीडिया नहीं, यहां होता है इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन और मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी कांतर की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

सोशल मीडिया नहीं, यहां होता है इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

Internet users in India: 86 फीसद इंटरनेट यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय ओटीटी ऑडियो और वीडियो सेवाओं का इस्तेमाल है. करीब 86 फीसद इंटरनेट यूजर्स इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसमें आधे से ज्यादा यूजरबेस ग्रामीण क्षेत्रों से है. इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन और मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी कांतर की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल

स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट्स जैसी सुविधाओं के बढ़ने की वजह से देश में डिजिटल मनोरंजन का विकास मजबूत हुआ है. 2021 से 2023 तक इसमें 58 फीसद की वृद्धि हुई है क्योंकि करीब 20.8 करोड़ लोग वीडियो कंटेट का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट से चलने वाली डिवाइस पर कर रहे हैं. इसके बाद फिर करीब 18.1 करोड़ परंपरागत लीनियर टीवी का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि ग्रामीण यूजर्स सबसे ज्यादा इन डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं.

आधी से ज्यादा आबादी करती है इंटरनेट का इस्तेमाल

रिपोर्ट में लक्षद्वीप को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 90,000 से अधिक घरों से डाटा लिया गया है. इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में दूसरे नंबर पर संचार (62.1 करोड़ यूजर्स) और सोशल मीडिया (57.5 करोड़ यूजर्स) हैं. 2023 के देश में 82.3 करोड़ सक्रिय इंटरनेट यूजर्स थे. इसका मतलब है कि देश में अधितकम 55 फीसद लोगों ने पिछले वर्ष इंटरनेट का उपयोग किया है. यह इससे पिछले वर्ष की तुलना में 8 फीसद ज्यादा है.44.2 करोड़ के साथ, ग्रामीण यूजर्स सबसे ज्यादा है. यह कुल यूजरबेस का अधिकांश पर 53 फीसद है.

लिंग और भाषा के आधार पर इस्तेमाल

लिंग के आधार पर इंटरनेट यूजर्स का पुरुष-महिला अनुपात 2015 में 71:29 से 2023 में 54:46 पर बढ़ा है, जो देश में संपूर्ण लैंगिक अनुपात के लगभग बराबर है. रिपोर्ट और कहती है कि 57 फीसद यूजर्स को अपनी स्थानीय भाषाओं में सामग्री उपयोग करने की पसंद है, तमिल, तेलुगू, और मलयालम की सबसे मजबूत भाषा पसंद करते हैं.

Published - February 28, 2024, 07:34 IST