कोविड महामारी की वजह से समाज के हर तबके को मुश्किलों और अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी ने हमारी जिंदगी में बीमा की अहमियत भी बढ़ा दी है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अलावा कई निजी कंपनियों के नामों से हम वाकिफ हैं.
लेकिन, बहुत लोगों को रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के बारे में पता नहीं होगा. इसे डाकघर चलाता है. RPLI को मार्च 1995 में लॉन्च किया गया था.
RPLI का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें कम प्रीमियम पर बोनस समेत ज्यादा रिटर्न मिलता है. इन स्कीमों का सबसे बड़ा मकसद ये है कि ग्रामीण और खासतौर पर समाज के कमजोर तबकों और महिलाओं को लोगों को बीमा के दायरे में लाया जा सके.
RPLI पॉलिसीज
RPLI भी किसी दूसरे इंश्योरेंस की तरह से ही है. ये छह तरह की पॉलिसीज ऑफर करती है.
1. होल लाइफ एश्योरेंस (ग्राम सुरक्षा)
2. एंडोवमेंट एश्योरेंस (ग्राम संतोष)
3. कनवर्टिबल होल लाइफ एश्योरेंस (ग्राम सुविधा)
4. एंटीसिपेटेड एंडोवमेंट एश्योरेंस (ग्राम सुमंगल)
5. 10 ईयर RPLI (ग्राम प्रिया)
6. चिल्ड्रेन पॉलिसी (बाल जीवन बीमा)
योग्यता
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी सामान्य नागरिक इन पॉलिसीज को ले सकते हैं.
फायदे
RPLI में कस्टमर्स को आकर्षक बोनस मिलता है. होल लाइफ एश्योरेंस (ग्राम और कनवर्टिबल होल लाइफ एश्योरेंस (ग्राम सुविधा) में ये 65 रुपये प्रति 1,000 की दर से मिलता है.
एंडोवमेंट एश्योरेंस (ग्राम संतोष) और चिल्ड्रेन पॉलिसी (बाल जीवन बीमा) में बोनस की दर 50 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड प्रति साल के हिसाब से मिलता है.
एंटीसिपेटेड एंडोवमेंट एश्योरेंस (ग्राम सुमंगल) और 10 ईयर रूरल PLI (ग्राम प्रिया) में ये दर 58 रुपये प्रति 1,000 है.
कम प्रीमियम
RPLI स्कीम्स में प्रीमियम की दर दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी कम है. पॉलिसी मिलने, पॉलिसी के बदले लोन लेने, सरेंडर और पेड अप वैल्यू जैसे विकल्प भी इन पॉलिसीज में आपको मिलते हैं.
इन्हें भारत में किसी भी सर्किल में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ट्रांसफर किया जा सकता है.
बाढ़, सूखा, भूकंप, साइक्लोन जैसी प्राकृतिक आपदा आने पर ग्राम प्रिया में एक साल तक कोई इंटरेस्ट नहीं लगता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023