ज्यादा महंगाई और अन्य आर्थिक परिस्थितियां प्रतिकूल रहने से 2023 साल में भारत में स्मार्ट टीवी की बिक्री 7 फीसद घटने का अनुमान है. काउंटरपॉइंट रिसर्च ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्ट टीवी की बिक्री पांच फीसद कम रही है. यह गिरावट दूसरी छमाही में भी बने रहने के आसार दिख रहे हैं.
हालांकि, यह रिपोर्ट कहती है कि मूल उपकरण विनिर्माताओं (OEM) के नए संयंत्र लगाने से भारत में टेलीविजन विनिर्माण की क्षमता बढ़ रही है. नए OEM भी इस क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और वे अपना टेलीविजन बनाने के लिए स्थापित कंपनियों के साथ हाथ मिला रहे हैं. रिपोर्ट कहती है, ‘‘हमारा अनुमान है कि भारत का स्मार्ट टीवी बाजार 2023 में सालाना आधार पर 7 फीसद घटेगा. हालांकि, दूसरी तिमाही में त्योहारी मौसम की वजह से स्मार्ट टीवी की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.’’
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट टीवी बाजार में नरमी आने के बावजूद 55 इंच और उससे बड़े आकार के टेलीविजन सेट की मांग सालाना आधार पर 18 फीसद बढ़ी है. लोग अब टीवी में डॉल्बी ऑडियो प्रौद्योगिकी को ही पसंद कर रहे हैं और टीवी कंपनियां अपने उत्पादों में इसे शामिल भी कर रही हैं.
इसके अलावा अब क्यूएलईडी प्रौद्योगिकी से लैस स्मार्ट टीवी भी 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के कीमत वर्ग में लोकप्रिय हो रहे हैं. इस रुझान को देखते हुए टीवी कंपनियां किफायती क्यूएलईडी सेट पेश कर रही हैं. भारत से कुल टीवी निर्यात में स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी पहली छमाही में 91 फीसद रही. इस दौरान कुल बिक्री में ऑनलाइन मंचों का हिस्सा 39 फीसद रहा.