बड़े विस्तार की तैयारी में Indigo, खरीद रही 30 एयरबस A-350

कंपनी ने चौड़े आकार वाले A-350 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनकी आपूर्ति 2027 की शुरुआत से होने की उम्मीद है

बड़े विस्तार की तैयारी में Indigo, खरीद रही 30 एयरबस A-350

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो बड़े विस्‍तार की तैयारी में है. ऐसे में कंपनी ने 30 एयरबस A-350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनकी आपूर्ति 2027 की शुरुआत से होने की उम्मीद है. इंडिगो के पास आगे 70 और विमानों को खरीदने का विकल्प भी होगा.

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन नए विमानों को खरीदते ही वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी. इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है. बता दें इंडिगो की घरेलू एयरलाइन बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है, ऐसे में एयरलाइन कंपनी अपनी क्षमता का विस्‍तार कर रही है.

इंडिगो ने ले रखा है बोइंग 777

इंडिगो में फिलहाल 350 पतले आकार के विमान हैं, जो इस समय फंग्‍शनल हैं. हालांकि, कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं. कंपनी ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था, जो किसी भी एयरलाइन की ओर से एक बार में दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

इस एयरलाइन कंपनी के पास हैं A-350

वर्तमान में, एयर इंडिया A-350 संचालित करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है. एयर इंडिया के अलावा विस्तारा ने भी बेड़े में चौड़े आकार के विमान रखे हैं, जबकि स्पाइसजेट ने ऐसे कुछ विमान पट्टे पर लिए हैं.

Published - April 26, 2024, 09:07 IST