ब्रेक में खराबी ठीक करने के लिए तीन लाख स्कूटर वापस मंगाएगी इंडिया यामाहा मोटर

इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3,00,000 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की है.

ब्रेक में खराबी ठीक करने के लिए तीन लाख स्कूटर वापस मंगाएगी इंडिया यामाहा मोटर

इंडिया यामाहा मोटर अपने 125 सीसी स्कूटर मॉडल रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की लगभग तीन लाख इकाइयां वापस मंगा रही है. स्कूटर में ब्रेक के कलपुर्जे को ठीक करने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है. दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी ने कहा कि वह एक जनवरी, 2022 से चार जनवरी, 2024 के बीच विनिर्मित स्कूटर इकाइयों को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है.

कंपनी ने बयान में कहा कि वह उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानक को लेकर प्रतिबद्ध है. इसी के तहत इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3,00,000 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की है. बयान के अनुसार, वाहन वापस मंगाने का उद्देश्य रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल (जनवरी 2022 के बाद के मॉडल) की चुनिंदा इकाइयों में ‘ब्रेक लीवर’ के काम करने से जुड़ी समस्या का हल करना है.

कैसे पता करें कि आपका वाहन ठीक है?

आईवाईएम ने बयान में कहा, ‘‘संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं.’’ ग्राहक वाहन वापस मंगाये जाने की पात्रता के बारे में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट के सेवा अनुभाग पर जा सकते हैं और अपने चेसिस नंबर का विवरण दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक मदद के लिए समीप के यामाहा सेवा केंद्र पर जा सकते हैं.

स्कूटर की कीमत
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid का एक्स शोरूम प्राइस 84,730 रुपए से 96,130 रुपए के बीच है. इस स्कूटर की माइलेज 71.33 kmpl तक की है. Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid का एक्स शोरूम कीमत 80,100 रुपए से 92,830 रुपए तक है. इस हाइब्रिड स्कूटर की माइलेज 68.75 kmpl है.

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का 4-स्ट्रोक SOHC इंजन है. यह 6500 आरपीएम पर 8.2 Ps की अधिकतम पावर के साथ ही 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Published - February 16, 2024, 02:33 IST