अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटा चालू खाता घाटा, 10.5 अरब डॉलर पर आया

भारतीय रिजर्व बैंक के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटा चालू खाता घाटा, 10.5 अरब डॉलर पर आया

देश का चालू खाता घाटा (CAD) चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 10.5 अरब डॉलर यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 1.2 फीसद रहा है.

भारतीय रिजर्व बैंक के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछली जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 11.4 अरब डॉलर तथा एक साल पहले 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.8 अरब डॉलर था.

शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह अप्रैल-दिसंबर, 2023 में 8.5 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले 2022-23 की इसी अवधि में यह 21.6 अरब डॉलर था.

साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार (भुगतान संतुलन आधार पर) में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 11.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी.

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट 71.6 अरब डॉलर रहा, जो 2022-23 की इसी तिमाही के 71.3 अरब डॉलर के मुकाबले थोड़ा अधिक है.

सॉफ्टवेयर निर्यात, व्यापार और ट्रैवल सर्विसेज के बढ़ने से सर्विसेज एक्‍सपोर्ट में सालाना आधार पर 5.2 फीसद की वृद्धि हुई. शुद्ध सेवा प्राप्तियों में न केवल पिछली तिमाही की तुलना में बल्कि सालाना आधार पर भी वृद्धि हुई. इससे चालू खाते के घाटे को कम करने में मदद मिली.

फाइनेंशियल अकाउंट के स्तर पर, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 4.2 अरब डॉलर का शुद्ध प्रवाह हुआ. यह 2022-23 की तीसरी तिमाही के दो अरब डॉलर के शुद्ध प्रवाह का दोगुने से भी अधिक है.

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) में 12.0 अरब डॉलर का शुद्ध प्रवाह हुआ, जो एक साल पहले समान तिमाही के 4.6 अरब डॉलर से अधिक है.

नॉन रेसिडेंट डिपॉजिट में 3.9 अरब डॉलर का शुद्ध प्रवाह हुआ जो एक साल पहले 2.6 अरब डॉलर था.

Published - March 26, 2024, 07:57 IST