CGHS लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर, अब आईडी को ABHA से जोड़ना हुआ अनिवार्य

CGHS लाभार्थी आईडी को ABHA ID के साथ जोड़ने का उद्देश्य CGHS लाभार्थियों की डिजिटल स्वास्थ्य पहचान बनाना है.

Life and health Insurance

Life and health Insurance Premium

Life and health Insurance Premium

सरकार ने 1 अप्रैल से केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) लाभार्थी आईडी को आयुष्मान भारत हेल्‍थ अकाउंट (ABHA) आईडी से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मौजूदा लाभार्थियों को 30 दिनों के भीतर अपनी CGHS लाभार्थी आईडी को एबीएचए आईडी से जोड़ना होगा.

क्या है इसका उद्देश्य?

CGHS लाभार्थी आईडी को ABHA ID के साथ जोड़ने का उद्देश्य CGHS लाभार्थियों की डिजिटल स्वास्थ्य पहचान बनाना और उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड केा स्टोर करना है. आईडी के इंटीग्रेशन से मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल के विकल्पों का दायरा भी बढ़ने की उम्मीद है.

किसे कवर करती है CGHS?

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) 1954 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. फिलहाल, 75 शहरों में 41 लाख से ज्यादा लाभार्थी इस योजना में शामिल हैं. CGHS भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था के सभी चार स्तंभों, विधानमंडल, न्यायपालिका, कार्यपालिका और मीडिया को कवर करने वाले पात्र लाभार्थियों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करता है. CGHS केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मॉडल स्वास्थ्य सेवा सुविधा देता है.

2018 में शुरू हुआ आयुष्मान भारत

आयुष्मान भारत, जिसे प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के रूप में भी जाना जाता है, का आरंभ 23 सितंबर, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. यह योजना प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए, सरकार ने बाद में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य हर नागरिक का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड (EHR) बनाना है. ABHA एक 14-अंकों का यूनीक आईडी नंबर है और इसे डिजिटल रूप से या हार्डकॉपी के रूप में जारी किया जा सकता है. 24.01.2024 तक कुल 52,50,15,110 ABHA नंबर बनाए गए हैं.

आपके मन भी हैं स्‍टॉक्स, म्‍युचुअल फंड्स, इनकम टैक्‍स और फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्‍गज एक्‍सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप

Published - April 2, 2024, 04:42 IST