सरकार ने IDBI बैंक की बिक्री प्रक्रिया पूरी करने की तय की डेडलाइन

दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे का कहना है कि रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष 2024-25 तक पूरी होने की उम्‍मीद है

सरकार ने IDBI बैंक की बिक्री प्रक्रिया पूरी करने की तय की डेडलाइन

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निजीकरण की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में बिक्री को लेकर सरकार की ओर से अहम अपडेट आया है. निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडे का कहना है कि रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष 2024-25 तक पूरी होने की उम्‍मीद है. नियामक की मंजूरी मिलने के बाद वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी.

सरकार एलआईसी के साथ आईडीबीआई बैंक में करीब 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. अक्टूबर 2022 में खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं. बता दें जनवरी 2023 में, DIPAM ने कहा था कि उसे IDBI बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई रुचि पत्र (EoI) मिले हैं. जिन बोलीदाताओं ने ईओआई के जरिए रुचि दिखाई है, उन्हें मंजूरी के दो मानक पूरे करने होंगे. इसके तहत गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मंजूरी और दूसरा ‘फिट और उचित’ मानदंडों को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अनुमति.

केंद्र सरकार ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 51,000 करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्‍य रखा है. इस लक्ष्‍य को हासिल करने में IDBI की अहम भूमिका होगी. IDBI बैंक के रणनीतिक विनिवेश से सरकार को 15,000-16,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है. सरकार को आईडीबीआई बैंक में 60.72 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए 7 जनवरी को घरेलू और विदेशी निवेशकों से कई ईओआई मिले थे. इस सौदे में सरकार की 30.48 फीसद और मौजूदा प्रवर्तक एलआईसी की 30.24 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री होगी.

Published - February 2, 2024, 03:26 IST