ICICI बैंक ने इन 21 कार्डों पर उठा सकेंगे एयरपोर्ट लाउंज का फायदा

पिछली कैलेंडर तिमाही में किया गया खर्च अगली तिमाही में लाउंज एक्सेस करने में मदद करेगा.

ICICI बैंक ने इन 21 कार्डों पर उठा सकेंगे एयरपोर्ट लाउंज का फायदा

ICICI बैंक के कार्ड रखने वालों के लिए खुशखबरी है. ICICI कार्ड होल्डर्स जल्द ही 21 क्रेडिट कार्डों के लिए एयरपोर्ट लाउंज का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा बैंक बहुत से फायदे और कई अन्य कार्डों के रिवॉर्ड पॉइंट नियमों में भी बदलाव करेगा. यह सारे बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे.

कितना करना होगा खर्च?
ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “01 अप्रैल, 2024 से, पिछली तिमाही में 35 हजार रुपए खर्च करके कार्ड होल्डर हवाई अड्डे के लाउंज का एक कॉम्प्लीमेंटरी एक्सेस कर सकते हैं. पिछली कैलेंडर तिमाही में किया गया खर्च अगली तिमाही में लाउंज एक्सेस करने में मदद करेगा. इसका मतलब है कि अप्रैल-मई-जून, 2024 में कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज का आनंद लेने के लिए आपको जनवरी-फरवरी-मार्च 2024 तिमाही में न्यूनतम 35,000 रुपए खर्च करने होंगे.

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने का यह ऑफर नीचे दिए गए इन 21 क्रेडिट कार्डों पर मिलेगा

  • ICICI बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक सिक्योर्ड कोरल क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक लीड द् न्यू कोरल क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक एक्सप्रेशन्स क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक HPCL सुपर सेवर वीज़ा क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक पराक्रम सलेक्ट क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक NRI सिक्योर्ड कोरल वीज़ा क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक कोरल कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक कोरल रुपे क्रेडिट कार्ड
  • MINE क्रेडिट कार्ड (ICICI बैंक वीज़ा कार्ड)
  • ICICI बैंक HPCL सुपर सेवर मास्टर क्रेडिट कार्ड
  • चेन्नई सुपर किंग्ज ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक बिजनेस Blue Advantage कार्ड
  • ICICI बैंक कोरल American Express क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक NRI कोरल क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक मास्टरकार्ड कोरल क्रेडिट कार्ड
  • मेक माई ट्रिप ICICI बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • SPEEDZ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
  • ICICI बैंक मेक माई ट्रिप मास्टरकार्ड बिजनेस प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • MINE क्रेडिट कार्ड (ICICI बैंक मास्टरकार्ड)
Published - January 5, 2024, 08:06 IST