Hurun India Rich List 2023: मुकेश अंबानी एक बार फिर सबसे रईस भारतीय बन गए हैं. हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी, गौतम अदानी को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया है. हुरुन इंडिया और 360 वन वेल्थ द्वारा संयुक्त रूप से जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 की रिपोर्ट में भारत के शीर्ष अरबपतियों की सूची जारी की गई है. इस लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी 8,08,700 करोड़ रुपए से अधिक की कुल संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हुए हैं.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अदानी को दिया झटका
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल पिछले साल की तुलना में 2% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 61 वर्षीय गौतम अदानी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. अदानी परिवार की संपत्ति हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 57 फीसद कम होकर 474,800 करोड़ रुपए रह गई है. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें इस ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. इस रिपोर्ट ने वैश्विक स्तर पर गौतम अदानी को बड़ा झटका दिया था. इसके बाद कंपनी के मार्केट कैप में ऐतिहासिक गिरावट दिखी.
तीसरे स्थान पर पूनावाला बरकरार
हुरून ग्लोबल की भारतीय अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमोटर पूनावाला बने हुए हैं. पूनावाला परिवार की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में इस साल 36 फीसद की बढ़ोतरी के साथ इनकी कुल संपत्ति 278,500 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं चौथे स्थान पर 228,900 करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति के साथ एचसीएल के शिव नादर परिवार बने हुए हैं. इनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 23 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
हिंदुजा परिवार की दौलत
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर लंदन स्थित गोपीचंद हिंदुजा परिवार 1,76,500 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ काबिज हैं. इनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में इस साल 7% की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, छठे स्थान पर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी 1,64,300 रुपए की अनुमानित संपत्ति के साथ हासिल किया. पिछले साल की तुलना में इस साल दिलीप सांघवी की संपत्ति में 23% का इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि हिंदुजा परिवार इस रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़ गए जबकि सांघवी सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़ गए.
लिस्ट से बायजू बाहर
इस लिस्ट में सातवें स्थान पर 1,62,300 करोड़ रुपए के साथ आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल काबिज हैं. इनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 7% की बढ़ोतरी हुई है. रिटेल चेन डीमार्ट के प्रमोटर राधाकिशन दमानी 1,43,900 करोड़ रुपए के साथ इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. वहीं, नौवें स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला परिवार 1,25,600 करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति के साथ हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजू के बायजू रवींद्रन सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गए हैं.