Vehicle Details: चुटकियों में पता करें किसी व्‍हीकल की डिटेल्‍स, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

अलग-अलग वजहों से, आपको वाहन की नंबर प्लेट से वाहन मालिक की जानकारी ले सकते हैं.

Vehicle Details: चुटकियों में पता करें किसी व्‍हीकल की डिटेल्‍स, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

हाल ही में पुणे में एक घातक दुर्घटना हुई जिसमें किशोर चालक के टक्कर मारने से दो मोटरसाइकिल सवारोंकी मौत हो गई. तेज रफ्तार पोर्शे टायकन के पीछे से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवारों, एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस तरह की दुर्घटनाओं में आप वाहन मालिक और वाहन के बारे में गाड़ी के नंबर से अहम जानकारी निकाल सकते हैं. अलग-अलग वजहों से, आपको वाहन की नंबर प्लेट से वाहन मालिक की जानकारी ले सकते हैं. ऐसी कई स्थितियां हैं जहां वाहन मालिक की जांच करना जरूरी है.

किन मामलों में होनी चाहिए जानकारी

हिट एंड रन केस और सेकेंड-हैंड वाहन ख़रीदते वक्त वाहन की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
हिट एंड रन: हिट एंड रन मामलों में, FIR दर्ज करने के लिए वाहन मालिक की जानकारी जानना आवश्यक है. वाहन की नंबर प्लेट की तस्वीर लेने से यह आसान हो सकती है.

सेकेंड-हैंड वाहन की खरीदारी

वर्तमान मालिक की जानकारी को वेरिफाई करने से वाहन ट्रांसफर प्रोसेस में मदद आएगी. यदि जानकारी अस्पष्ट है, तो सटीक जानकारी के लिए वाहन नंबर प्लेट का इस्तेमाल करें.

वाहन मालिक की जानकारी कैसे जांचें?

आप रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके परिवहन वेबसाइट पर वाहन मालिक की जानकारी आसानी से ले सकते हैं:

कैसे ले जानकारी

ऑफिशियल ‘परिवहन’ वेबसाइट पर जाएं.
‘सूचना संबंधी सेवाएं (Informational Services)’ पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्‍यू से ‘अपने वाहन का विवरण जानें (Know Your Vehicle Details)’ चुनें.
यदि आप नए यूजर हैं तो अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें या एक नया खाता बनाएं.
वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर ‘वाहन सर्च’ पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर वाहन मालिक और वाहन के बारे में जानकारी मिलेगी.

नंबर प्लेट से मिलने वाली जानकारी

मालिक की जानकारी के अलावा, आप वाहन नंबर प्लेट का इस्तेमाल करके कई दूसरी जानकारी ले सकते हैं:
वाहन की रजिस्ट्रेशन की तारीख
मेक एंड मॉडल
फ्यूल टाइप
रोड टैक्स की जानकारी
बीमा के खत्म होने की जानकारी
वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपाइरी डेट
RC स्टेटस
एमिशन नॉर्म डिटेल्स

Published - May 21, 2024, 05:58 IST