आधार से जुड़े फ्रॉड से कैसे बचें

साइबर ठग लोगों के फिंगर प्रिंट के डेटा में सेंध लगाकर ठगी को दे रहे अंजाम

आधार से जुड़े फ्रॉड से कैसे बचें

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

देश में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी AePS डिजिटल पेमेंट का आसान तरीका बन गया है. आमतौर पर आपके सभी बैंक खातों से आधार नंबर लिंक होता है. छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों में बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए माइक्रो एटीएम अच्छे विकल्प साबित हो रहे हैं. इसमें ट्रांजैक्शन के लिए केवल बैंक अकाउंट, आधार नंबर और बायोमेट्रिक की जरूरत होती है. साइबर ठग लोगों के फिंगर प्रिंट के डेटा में सेंध लगाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की ठगी बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने लोगों से आधार कार्ड में बायोमेट्रिक ऑप्शन लॉक करने की अपील की है.

आधार कार्ड का उपयोग जिस तेजी से बढ़ा है और इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. आधार कार्ड में आपके फ्रिंगर प्रिंट, आंखों की पुतली का स्कैन और चेहरे की बायोमेट्रिक जानकारी होती है. यह पूरा ब्योरा पूरी तरह गोपनीय होती है. आपकी अनुमति के बिना इस डेटा का कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता. इसलिए आधार से जुड़े डेटा को सेफ रखना जरूरी है. जरा सी चूक होने पर आप भी आलोक की तरह फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. इससे बचने के लिए आप आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं. जरूरत होने पर इसे अनलॉक किया जा सकता है. इससे आपका आधार संबंधी सारा डेटा सेफ रहेगा और ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहेंगे.

आधार को लॉक और अनलॉक कैसे करें?
आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के कई तरीके हैं. पहले बात करते हैं एसएमएस के ऑप्शन की. इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से GETOTP लिखकर स्पेस दें. आधार नंबर की अंतिम चार डिजिट लिखकर 1947 नंबर पर भेजें. इसके बाद आपको छह अंकों का OTP मिलेगा. कार्ड लॉक करने लिए LOCK UID लिखकर स्पेस दें और आधार नंबर के अंतिम चार अंक लिखकर फिर से स्पेस देकर OTP लिखें. इसे 1947 पर भेज दें. इससे आपका कार्ड लॉक हो जाएगा इसी तरह अनलॉक करने के लिए UNLOCK UID लिखकर स्पेस दें और आधार नंबर के अंतिम चार अंक लिखें. फिर स्पेस दें और OPT दर्ज करें. इससे आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा.

अब बात करते हैं वेबसाइट और mAadhaar App के ऑप्शन की
सबसे पहले वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाएं. यहां My Aadhaar का विकल्प चुनकर Aadhaar Services पर क्लिक करें. फिर Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें. इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें. इससे ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करें. अब आपको बायोमेट्रिक विवरण को Lock /Unlock करने का विकल्प मिलेगा. अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं. कार्ड को ऐप के जरिए भी लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिएmAadhaar App डाउनलोड करना होगा.

फ्रॉड हो जाए तो क्या करें?
AePS के जरिए एक बार में केवल 10,000 रुपए तक निकलते हैं. एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपए ही निकाले जा सकते हैं. अगर AePS के जरिए आपके खाते से फ्रॉड किया गया है तो सबसे पहले इसकी जानकारी बैंक को दें. और अपने खाते को ब्लॉक करा दें. यह काम आप ऐप के जरिए भी कर सकते हैं. इस बारे में शिकायत भी दर्ज कराएं. सरकार ने साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायत के जरिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ शुरू किया है. इस पोर्टल पर जाकर आप 90 दिन के भीतर अपने साथ हुई धोखाधड़ी को रिपोर्ट कर सकते हैं. इस फ्रॉड के बारे में स्थानीय पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराएं.

आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा एकदम फ्री है. फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी uidai इसका मिस यूज रोकने के लिए यह सुविधा दे रही है. कोई भी व्यक्ति अपने बायोमेट्रिक विवरण को लॉक कर सकता है. इससे आपके आधार का डेटा पूरी तरह सेफ हो जाएगा. इससे आप ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं.

Published - October 23, 2023, 12:05 IST