डाक विभाग ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू किया है. इस कार्यक्रम की सहायता से भारत में एक करोड़ से ज्यादा परिवार अपनी छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता पा सकते हैं.
यह उन घरों को मुफ्त बिजली देने के लिए बनाई गई योजना है जो अपनी छतों पर सोलर पावर सिस्टम लगाना चाहते हैं. इससे हर महीने उनके घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की की एक विज्ञप्ति के अनुसार, डाकिया रजिस्ट्रेशन कराने में घरों की सहायता करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए, https://pmsuryagarh.gov.in/ पर जाएं या अपने एरिया के डाकिया से संपर्क करें. आप अपने नजदीकी डाकघर पर जाकर ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं.
कितनी सब्सिडी मिलेगी
अगर आप सोलर पावर सिस्टम लगाते हैं तो 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपए और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा सिस्टम के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी होगी. एक घर 3 किलोवाट तक का आवासीय आरटीएस सिस्टम लगाने के लिए वर्तमान में लगभग 7 फीसद की दर से लोन ले सकता है. यह लोन उन्हें बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा.
कैसे रजिस्ट्रेशन करें
अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाने चाहते हैं तो आप यह आसान प्रोसेस को फॉलो करके रजिस्टर कर सकते हैं
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करें: अपने राज्य और बिजली कंपनी का चयन करें; अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें.
उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें; फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें
एक बार जब आपको फीजेबिलिटी अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट स्थापित करवाएं.
एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट की डिटेल्स जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम की तरफ से निरीक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र जनरेट किया जाएगा.
एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी तो पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का डिटेल्स और एक कैंसल्ड चेक जमा करें. आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी.